कलेक्टर का कहना : नहीं चलने दी जाएगी गुंडों की रंगदारी, प्रशासन हुआ सख्त
प्लाट पर कब्जे की जनसुनवाई में करें शिकायत
समय सीमा में होगा निराकरण
हरमुद्दा
रतलाम, 28 जनवरी। नगरीय क्षेत्रों में जो लोग अपनी जीवन भर की कमाई से प्लाट खरीदे हैं और उनके प्लाट पर असामाजिक तत्वों या गुंडों तत्वों द्वारा कब्जा किया गया है या मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है या इस प्रकार की अन्य रंगदारी की जा रही है तो अब उनकी रंगदारी नहीं चलेगी, जिला प्रशासन द्वारा ऐसे पीड़ित व्यक्तियों से जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और समय सीमा में उनका निराकरण किया जाएगा बशर्ते मामला न्यायालय में नहीं चल रहा हो।
यह बात कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कही। कलेक्टर ने रंगदारी , गुंडा तत्वों से पीड़ित व्यक्तियों से अपील की है कि वे प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अपना आवेदन लेकर आएं, उनकी शिकायत पर त्वरित एक्शन होगा। निश्चित समय सीमा में निराकरण कर दिया जाएगा।
प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई
कलेक्टर ने बताया कि प्रायः इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि प्लाट पर गुंडा तत्वों द्वारा कब्जा कर लिया गया है अथवा रंगदारी की जाकर मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है ऐसे मामलों में अब प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी