शिकायत के बाद वसूली करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, डराने धमकाने वालों की अब खैर नहीं
सीएम हेल्प लाइन को हथियार बनाकर अवैध वसूली, ब्लैक मेलिंग करने वालो की जांच
हरमुद्दा
रतलाम, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद वसूली और ब्लैक मेलिंग करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच से ऐसे लोग अब बच नहीं पाएंगे।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि शिकायतों की मॉनिटरिंग में यह तथ्य सामने आया है कि विगत 3 वर्षो में कुछ व्यक्तिओ द्वारा सीएम हेल्प लाइन शिकायत को माध्यम बनाकर सामने वाले अनावेदक को डरा धमका कर, दबाव बनाकर अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग का कार्य किया गया है अथवा किया जा रहा है।
शिकायतों की हो रही है समीक्षा
जिले में पिछले 3 वर्षो में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जा रही है, जिसके अंतर्गत उन लोगो की सूची तैयार की जाएगी जो व्यक्ति बार बार सीएम हेल्प लाइन शिकायत का प्रयोग कर दूसरे व्यक्तिओ के विरुद्ध शिकायत करना, दबाव बनाना, अनियमिताओ की शिकायत कर ब्लैक मेलिंग कर अवैध वसूली कर कार्य कर रहे है। जांच में यह तथ्य सामने ने आया है कि विगत 3 वर्षो में कुछ व्यक्तिओ द्वारा 40 से 50 शिकायत सीएम हेल्प लाइन के माध्यम से की गई है। जांच के दौरान अनावेदक पक्ष पर दबाव बनाकर अंत में अनावेदक से पैसे लेकर राजीनामा किया जाकर उन शिकायतों को बंद करा दिया गया है।
होगी उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई
जो भी लोग इस प्रकार से सीएम हेल्प लाइन का दुरुपयोग कर रहे है व सीएम हेल्प लाइन का हथियार के रूप में उपयोग कर अवैध वसूली कर रहे है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।