सेहत सरोकार : 08 गर्भवती महिलाओं एवं 34 बच्चों की जांची सेहत
आयुष विभाग द्वारा ग्राम शिवपुर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 31 जनवरी। आयुष विभाग द्वारा समीपस्थ ग्राम शिवपुर आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में महिलाएं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण किया गया।
शासकीय आयुष औषधालय हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने बताया कि शिविर में 08 गर्भवती महिलाओं एवं 34 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं औषधि वितरित की गई।
शिविर में डॉ. सुरेश भूरा, डॉ. ललिता रावत द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा की गई। शमीम कुरैशी और मोहनलाल खराड़ीद्वारा ओषधि वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविरों का लाभ लेने का आह्वान
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान ने हरमुद्दा को बताया कि आने वाले समय में इसी तरह के शिविर जिले के अंतर्गत सभी औषधालयों में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही कोविड 19 से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण भी जनसामान्य को किया जा रहा है। डॉ. चौहान ने आमजन से आयोजित शिविरों एवं आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया है।