चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के बाद मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल
कुछ नियम रहेंगे लागू
अन्य राज्यों में भी खुल रहे हैं स्कूल
हरमुद्दा
भोपाल, 31 जनवरी। मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से दोबारा स्कूल खुलने जा रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। शिवराज सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल फिर से खोले जाएंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा। सरकार ने दूसरे राज्यों के स्कूल खोलने के फैसलों पर नजर बनाई हुई है।
बढ़ रहा था राज्यों पर स्कूल खोलने का दबाव
जैसे-जैसे कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है, राज्य सरकारों पर स्कूल समेत अन्य शिक्षण संस्थान खोलने का दबाव बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि विभिन्न राज्य सरकारों ने स्कूल खोलने पर मंथन शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक उन राज्यों में शामिल हैं जहां 1 फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला हो चुका है। बेंग्लुरू में 31 जनवरी से सभी स्कूल खुल गए। 1 फरवरी से स्कूल खोलने वालों में झारखंड भी शामिल हो गया है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार बाकी राज्यों के फैसलों को देख रही है। इस बीच राजस्थान में 1 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।