नवनिर्मित अष्टकोणीय मंदिर में शनिवार प्रतिष्ठित होंगे श्री मेहंदी कुई बालाजी महाराज
अभिषेक के बाद माता-बहनो द्वारा गंगाजल पूजन सम्पन्न
हरमुद्दा
रतलाम, 4 फरवरी। जन-जन की आस्था के केंद्र श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान शुक्रवार को देव पूजन, यज्ञ, मंत्र जाप अनुष्ठान के बाद अभिषेक हुआ। इसके बाद माता बहनो द्वारा गंगाजल पूजन किया गया। शनिवार को अभिजीत मुहूर्त में बगीचे में विराजित श्री मेहंदी कुई बालाजी महाराज की मकराना के सफेद मार्बल से नवनिर्मित अष्टकोणीय मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शुक्रवार को यज्ञ जारी रहा। मुख्य यजमान आदित्य डागा एवं टीना डागा ने अन्य भक्तों के साथ यज्ञ कुंड में आहुतिया दी। भक्तों द्वारा अखंड पाठ भी किया जा रहा है।तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत मंदिर परिसर में कलश यात्रा संपन्न हुई।
भेरूजी महाराज की एक अन्य मंदिर में होगी प्राण-प्रतिष्ठा
श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी एवं संजय दलाल ने बताया कि 5 फरवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पहले मंदिर परिसर में ही विराजित भेरूजी महाराज की एक अन्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद बालाजी महाराज की प्राण-प्रतिष्ठा कर महोत्सव की पूर्णाहुति होगी। न्यास ने सभी भक्तगणों से प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते सहयोग देने आह्वान किया है।
यह थे मौजूद
महोत्सव में दूसरे दिन बाबूलाल चौधरी, संजय दलाल, शैलेन्द्र डागा, हिम्मतसिंह राजपुरोहित, पुरुषोत्तम पोरवाल, पुनीत भारद्वाज, दीपक जोशी, दीपक पटेल, गोपाल सैनी, नरेंद्र देवड़ा, जयपालसिंह चौहान, बालकृष्ण माहेश्वरी, गोपाल मारोठिया, मुकेश शर्मा, मनीष शर्मा, मंगलसिह सिसोदिया, विजय शर्मा, प्रकाश अग्रवाल एवं प्रकाश मजावदिया आदि शामिल हुए।