मामला सराफा व्यापारी से लूट का :  फरार 12 वां आरोपी कान्हा भी हुआ गिरफ्तार

 आरोपी से लूट की राशि व सोने के आभूषण बरामद

हरमुद्दा
रतलाम, 5 फरवरी। जैन मंदिर करमदी के पास सर्राफा व्यापारी प्रियेश शर्मा के साथ लूट करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार होने के बाद 12 वां आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे गए रुपए तथा आभूषण जब्त तक किए हैं। इस मामले में तत्काल थाना माणकचौक में अपराध क्रमांक 43/22 धारा 392, 341, 294, 427, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।

उल्लेखनीय है कि प्रियेश पिता कैलाश चंद शर्मा निवासी बालाजी नगर के साथ जैन मन्दिर के पास आम रोड पर हमसे लूट कर करीबन 9 लाख रुपये नगदी, 2 सोने के कंगन आदि संपत्ति लेकर भाग गए थे।

हुए त्वरित कार्रवाई और 48 घंटे में 11 कर लिए गिरफ्तार

माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 48 घंटो के भीतर घटना का खुलासा कर लूट की गई राशि व आभूषण को जब्त कर कुल 11 आरोपीओ को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में आए नए तथ्यो के आधार पर धारा 395, 397, 120-बी भादवि धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। पुलिस द्वारा जब्त की गई संपत्ति की कीमत 26, 16,000 रुपए है। लूट की गई राशि तकरीबन हंड्रेड परसेंट जब्त कर ली गई है।

आरोपी कान्हा उर्फ जितेंद्र बदल रहा था अपने ठिकाने बार-बार

आरोपी कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट उम्र 20 साल निवासी मुंदडी थाना बिलपांक पुलिस की गिरफ्त से फरार था। लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था, जिसे काफी कड़े प्रयासो के उपरांत 5 फरवरी को आरोपी कान्हा उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

कान्हा के कब्जे से हुआ यह जब्त

आरोपी कान्हा से लूट की गई राशि 98 हज़ार रुपए सहित सोने का एक कडा व एक पिस्टल व 1 कारतूस भी जब्त किया गया। आरोपियों की चल अचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपी कान्हा की धड़ पकड़ में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र ओपी सिंह, थाना प्रभारी माणक चौक अनुराग यादव, उप निरीक्षक शांतिलाल चौहान, सचिन डावर, निशा चौबे, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, अरविंद बरिया, नरेंद्र चावडा, तेज सिंह जगावत, आरक्षक धीरज सोलंकी, कपिल, संदीप भदोरिया, रवि राज, सोनू सूर्यवंशी, लंकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *