कोरोना संक्रमण : दो दिन राहत के बाद अर्द्ध शतक, 50 आए नए संक्रमित

 वैवाहिक आयोजन में उमड़ी भीड़

हरमुद्दा
रतलाम, 5 फरवरी। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद फिर बढ़ रहा है। 2 दिन राहत के बाद अर्द्ध शतक लगा है।
शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 50 नए संक्रमित हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। मांगलिक और वैवाहिक आयोजन पर प्रतिबंध हटाने के बाद शनिवार को बसंत पंचमी पर हुए वैवाहिक आयोजनों में भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि 50% लोग मास्क लगाकर घूम रहे थे।

जिला महामारी नियंत्रक डॉ. गौरव बोरीवाल ने हरमुद्दा को बताया कि शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 50 महिला पुरुष और बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सभी को आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। स्वस्थ होने के उपरांत 119 को डिस्चार्ज किया गया है 584 एक्टिव मरीज का उपचार किया जा रहा है वहीं 814 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है।

खुल कर लिया लुत्फ

खास बात यह है कि प्रतिबंध हटने के बाद रविवार शनिवार को वैवाहिक आयोजनों में लोगों ने खुलकर लुत्फ लिया। कुछ लोग मास्क लगाकर घूमते जरूर नजर आए। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल था। प्रतिबंध हटने के बाद लोगों में उत्साह और उमंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *