जय -जयकार की गूंज के बीच नवनिर्मित अष्टकोणीय मंदिर में बिराजे श्री मेहंदी कुई बालाजी महाराज
तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति
हरमुद्दा
रतलाम, 6 फरवरी। जन-जन की आस्था के केंद्र श्री मेहंदी कुई बालाजी महाराज जय -जयकार की गूंज के बीच शनिवार को नवनिर्मित अष्टकोणीय मंदिर में बिराज गए। इसके साथ ही श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति हो गई। अंतिम दिवस असंख्य भक्तों ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर कतारबद्ध होकर बालाजी महाराज के दर्शन वंदन कर उनका आशीर्वाद लिया।
तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन शहर विधायक चेतन्य काश्यप, बजरंग पुरोहित, प्रदीप उपाध्याय , मनोहर पोरवाल, अरुण त्रिपाठी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित हुए।
अभिजीत मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा
प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में बगीचे में विराजित श्री मेहंदी कुई बालाजी महाराज की प्रतिमा को ले जाया गया, इसके बाद मुख्य यजमान आदित्य डागा एवं टीना डागा ने अन्य भक्तों के साथ अभिषेक कर अभिजीत मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा की। इसके बाद मुख्य यजमान दंपत्ति ने अन्य भक्तों के साथ यज्ञ कुंड में आहुतिया देकर पूर्णाहुति की।
भेरूजी महाराज की प्रतिष्ठा हुई अन्य मंदिर में
श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी एवं संजय दलाल ने बताया कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सुबह मंदिर परिसर में ही विराजित भेरूजी महाराज की यजमान अमित सिसोदिया द्वारा अन्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की गई ।
धर्मालु बने लाभार्थी
प्रथम चोला का लाभ मान्यता, पं जयकिरण शर्मा व अतुल गोरेचा ने लिया। भोग के लाभार्थी राघव डागा तथा आराध्य डागा, प्रथम चंवर के बंटी सोनी ,अनूप पंडित एवं कमलेश नायक रहे। प्रसादी का लाभ बद्रीलाल पुरोहित, सुशांत पटेल, डॉ. मुकेश माली एवं रमेशचंद्र रतनलाल परमार ने लिया।
यह थे मौजूद
महोत्सव के दौरान न्यास के बाबूलाल चौधरी, संजय दलाल, शैलेन्द्र डागा , हिम्मतसिंह राजपुरोहित, पुरुषोत्तम पोरवाल, पुनीत भारद्वाज, दीपक जोशी, दीपक पटेल, गोपाल सैनी, नरेंद्र देवड़ा, जयपालसिंह चौहान, बाल कृष्ण माहेश्वरी, गोपाल मारोठिया, मुकेश शर्मा, मनीष शर्मा, मंगलसिह सिसोदिया ,विजय शर्मा, प्रकाश अग्रवाल एवं प्रकाश मजावदिया आदि उपस्थित रहे।