लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : 4 किसान व एक पत्रकार की मौत के मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को मिली जमानत

 केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह) अजय मिश्रा टेनी का बेटा है आरोपी

हरमुद्दा
गुरुवार, 10 फरवरी। 4 किसान और एक पत्रकार की हत्या के मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। ज्ञातव्य है कि आरोपी मिश्रा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है।

आशीष मिश्रा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय राज्य मंत्री (गृह) अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत उसी दिन मिली है, जिस दिन राज्य में पहले चरण का मतदान शुरू हुआ। मुख्य रूप से पश्चिमि यूपी के कृषि बहुत क्षेत्र के वोटर पहले चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

9 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार

आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसमें निरस्त किए गए कृषि कानूनों के विरोध में कम से कम 4 किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई थीं। 3 अक्टूबर को हुई इस घटना में एसआईटी द्वारा दायर आरोपपत्र में आशीष को मुख्य आरोपी घोषित किया गया था।

प्रदर्शन कर रहे थे किसान

देश को झकझोर देने वाली इस घटना में केंद्रीय मंत्री के एक सहित कारों के काफिले के पहियों के नीचे चार किसानों की कुचलकर मौत हो गई। काफिला उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक कार्यक्रम के लिए टेनी के पैतृक स्थान की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह पर चढ़ गया था।

बढ़ गया उसके बाद प्रभाव

विपक्षी दल इस मुद्दे पर टेनी को केंद्रीय मंत्रालय से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। मिश्रा की गिनती लखीमपुर खीरी के सबसे बड़े नेताओं में होती है। 2011 में एक बलात्कार और हत्या के मामले में आंदोलन का नेतृत्व करने के बाद उनका प्रभाव काफी बढ़ गया।2014 और 2019 में लखीमपुर खीरी से सांसद चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *