खौफनाक मंजर : दूल्हा, दूल्हे का भाई और बहनोई की भी गई जान, जगह नहीं होने से ताऊजी रह गए घर पर

 सभी के शव पहुंचे चौथ का बरवाड़ा

हरमुद्दा
रविवार, 20 फरवरी। बारातियों से भरी कार रविवार सुबह कोटा के पास चंबल नदी में चली गई थी। दर्दनाक हादसे में दूल्हा के साथ ही दूल्हे का भाई और दूल्हे का बहनोई भी जान गवा बैठे। कार में जगह नहीं होने से दूल्हे के ताऊ सवार नहीं हो पाए और वह घर रह गए। इसलिए वे हादसे का शिकार होने से बच गए। हादसे में शिकार हुए सभी नौ के शव चौथ का बरवाड़ा पहुंच गए। खौफनाक मंजर में एक साथ नो शवों को देख हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया।

दूल्हा अविनाश वाल्मीकि

उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही बारात में शामिल दूल्हे की कार कोटा के चंबल नदी में जा गिरी थी। हादसे में दूल्हा सहित 9 लोगों की मौत हो गई। कार हादसे की सूचना मिलने के बाद चौथ का बरवाड़ा में गमगीन माहौल है। मृतकों के शव चौथ के बरवाड़ा स्थित दूल्हे के निवास पर पहुंच चुके हैं।

घर पहुंचते ही मच गई चीख-पुकार

मृतकों का शव चौथ का बरवाड़ा स्थित उनके घर पहुंचते ही चीखने लगीं महिलांए, कफन में लिपटे 9 शवों का खौफनाक मंजर देखकर हर किसी का कलेजा मुंह को आ गया। जहां खुशियों के ढोल बज रहे थे वहीं मातम और चीख-पुकार मच रही है।

कार में जगह नहीं होने से नहीं जा पाए ताऊ

दूल्हे का ताऊ विष्णु

जब बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन के लिए रवाना हो रही थी, तब दूल्हे के ताऊ विष्णु हरिजन भी उसी कार में बैठे थे, लेकिन दूल्हे अविनाश के पिता किशन गोपाल ने उन्हें बस से आने के लिए कह दिया, हालांकि परिवार में सभी सदस्य शादी में चले गए थे ऐसे में ताऊ ने घर पर रहने का सोचा और वे नहीं गए। विष्णु का कहना है कि परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल जाएंगी, ये किसे पता था।

दूल्हे का भाई केशव

कार हादसे का शिकार हुए लोगों के नाम

 अविनाश वाल्मीकि, दूल्हा, निवासी चौथ का बरवाड़ा

 केशव, दूल्हे का भाई, निवासी चौथ का बरवाड़ा

 शुभम, दूल्हे का बहनोई, निवासी टोंक फाटक, जयपुर

 इस्लाम खान, कार चालक, निवासी चौथ का बरवाड़ा

 कुशाल, निवासी टोंक फाटक, जयपुर

 राहुल, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर

 रोहित, निवासी टोंक फाटक, जयपुर

 विकास, निवासी घाट गेट, जयपुर

 मुकेश, निवासी मालवीय नगर, जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *