कोर्ट सुनाएगी सजा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए आज का दिन अहम, बिहार और झारखंड की राजनीति में भी पड़ेगा असर, प्रियंका आई समर्थन में

 सीबीआई की विशेष अदालत सुनाएगी आज फैसला

हरमुद्दा
रांची, 21 फरवरी। चारा घोटाला से जुड़े एक मामले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए सोमवार का दिन काफी अहम है। सीबीआई की विशेष अदालत सोमवार को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा का फैसला सुनाएगी। हालांकि सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू सहित अन्य दोषियों को 15 फरवरी को ही दोषी करार दिया था लेकिन लालू की सजा की तारीख 21 फरवरी मुकर्रर की थी। लालू प्रसाद यादव के सजा के ऐलान का बिहार और झारखंड की राजनीति में भी गहरा असर पड़ेगा। इधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने लालू यादव के समर्थन में बयान दिया है, जिस पर भाजपा ने टिप्पणी भी की।

चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित 37 दोषियों के खिलाफ सीबीआइ के विशेष जज एसके शशि सोमवार को सजा सुनाएंगे। लालू यादव को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये सजा सुनाई जाएगी। वे रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद सहित 37 को सजा सुनाई जाएगी। इससे पहले 15 फरवरी को अदालत ने चारा घोटाला मामले में 75 अभियुक्तों को दोषी करार दिया था। उसी दिन 35 को तीन-तीन साल की सजा सुना दी थी। बाकी बचे 40 दोषियों में तीन कोर्ट नहीं पहुंचे थे। उसके खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया है।

फिलहाल तो ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ

लालू प्रसाद को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साजिश रचने सहित भ्रष्टाचार की कई धाराओं में दोषी पाया है. इन धाराओं में न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। ऐसे में अब लालू प्रसाद यादव को कोर्ट के फैसले का इंतजार है। चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद विचाराधीन कैदी लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

कम से कम सजा देने की करेंगे मांग

लालू प्रसाद की ओर से सोमवार को सीबीआइ कोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया जाएगा, जिसमें उनके 16 प्रकार की बीमारियों का हवाला देकर कम से कम सजा दिए जाने की मांग कोर्ट से की जाएगी। आवेदन पर सीबीआइ की ओर से पक्ष रखा जाएगा।

लालू यादव के समर्थन में उतरी प्रियंका वाड्रा, भाजपा ने कहा चोर चोर मौसेरे भाई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने लालू यादव के पक्ष में बयान दिया। इस पर भाजपा को भी कटाक्ष करने का मौका मिल गया। भाजपा ने कहा, ‘चोर-चोर मौसेरे भाई।’ प्रियंका ने कहा था, ‘राजद सुप्रीमो को राजनीतिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने भाजपा के सामने झुकने से इन्कार कर दिया। भाजपा की राजनीति का प्रमुख पहलू यह है कि जो उनके सामने नहीं झुकते उन्हें हर तरह से सताया जाता है। इस राजनीति के कारण लालू प्रसाद यादव जी पर हमला किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *