खिलाड़ी का खेल खत्म : घर से निकला युवा खिलाड़ी खेल मैदान पर जा रहा था फुटबॉल खेलने मगर रेल के टैंकर से लगा करंट और हो गया खत्म

 अन्य साथी खिलाड़ी गार्ड के डिब्बे के पास से निकल रहे थे जबकि वह टैंकर पर चढ गया

 11वीं कक्षा में पढ़ता था खिलाड़ी छात्र

हरमुद्दा
रतलाम, 1 मार्च। घर से फुटबॉल खेलने के लिए युवा खिलाड़ी खेल मैदान के लिए निकला था कि रास्ते में रेलवे पटरी पर चल गया और करंट से झुलस गया। तत्काल उसे अस्पताल ले गए, जहां पर परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इस तरह जरा सी लापरवाही में होनहार खिलाड़ी का खेल खत्म हो गया। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

खिलाड़ी देवेंद्र बघेल

जानकारी के अनुसार रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी नेमसिंह बघेल का 11वीं में पढ़ने वाला 17 वर्षीय बेटा देवेंद्र बघेल मंगलवार सुबह फुटबाल खेलने के लिए दोस्तों के साथ घर से ग्राउंड जाने के लिए निकला था। डाउन यार्ड में रेलवे लाइन पर स्थित डाट की पुल के पास पहुंचे। वे पुल के नीचे से निकलने की बजाए ऊपर चढ़ कर निकलने लगे। देवेंद्र खड़ी ट्रेन के एक टैंकर पर चढ़कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर रहा था। जबकि उसके दोस्त ट्रेन के पीछे जाकर गार्ड के डिब्बे के पास से होकर निकल रहे थे। देवेंद्र को हाईटेंशन लाइन ने उसे चपेट में ले लिया। वह बुरी तरह झुलस गया और गिर गया। इसी बीच जोरदार आवाज होने से दोस्त मौके पर पहुंचे। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बच्चा शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *