बारिश, बिजली और मौत : शाम को बदला मौसम, बारिश शुरू हुई, आकाशीय बिजली गिरी और एक युवक की हो गई मौत
पास के खेत में काम करने वाले ने देखा और परिजनों को दी सूचना
हरमुद्दा
रतलाम, 9 मार्च। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में सुबह से बादल छाए हुए थे। शाम को मौसम में बदलाव आया और बूंदाबांदी शुरू हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की खेत पर मौत हो गई। रात 9 बजे तक बिजली चमकने और गरजने की आवाज आती रही।
बुधवार शाम को शहर का मौसम बदला और बूंदाबांदी शुरू हो गई। 7 बजे बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि 9 बजे तक चलता रहा। इस दरमियान बिजली के चमकने गरजने की आवाज आती रही। कई क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति भी बनी।
खेत पर काम कर रहा था सुनील
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धामनोद में सुनील पिता शिव नारायण राव (25) शाम को खेत पर कार्य कर रहा था। 6:00 बजे के बाद बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चलते सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। समीप के खेत में बाबूलाल काम कर रहा था। उसने यह देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी। वह भी आए। पुलिस मौके पर पहुंची। सुनील को तत्काल सैलाना स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।