दर्दनाक हादसा : कुत्ता तो बच गया मगर कार के हो गए दो टुकड़े, 3 की मौत, 2 घायल, मौके पर लग गई भीड़, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
नई कार से पांच जा रहे थे घूमने
घायलों का चल रहा है उपचार
हरमुद्दा
अनूपपुर, 14 मार्च। नई कार में सभी लोग घूमने के लिए निकले थे, मगर रास्ते में आए कुत्ते को बचाने में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। इस घटना में कार दो टुकड़ों में बट गई। पीछे का हिस्सा पूरा बिखर गया जबकि कार के आगे के हिस्से में खरोच तक नहीं आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई। घटना में दो महिला सहित एक पुरुष की मौत हो गई। वही दो घायल हुए हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर से अमरकंटक घूमने के लिए नई गाड़ी में 5 लोग निकले थे, तभी राजेंद्रग्राम के अंतर्गत शिवरीचंदास के करौंदी तिराहा के पास कुत्ते को बचाने में कार अनियंत्रित हो गई और फिर से पेड़ जा टकराई। खास बात यह रही कि कार का बीच का हिस्सा पेड़ से टकराया और पीछे का हिस्सा बिखर गया जबकि कार के आगे को हिस्से को खरोच तक नहीं आई है लेकिन आगे बैठे ड्राइवर सहित अन्य व्यक्ति को चोट आई है, वे घायल हो गए हैं।
घायल को किया रेफर
दर्दनाक हादसा में कार में सवार वर्षा श्रीवास्तव पुत्री दिनेश श्रीवास्तव (19) निवासी सोन मौहरी, मनीषा सिंह (24) निवासी कोतमा और सुबोध श्रीवास्तव (24) निवासी सोन मौहरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सौरभ शर्मा पुत्र बिहारी लाल शर्मा (22) और दिव्यांशु श्रीवास्तव पुत्र रामप्रकाश श्रीवास्तव (22) दोनों निवासी अनूपपुर घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम भेजा गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया।
मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख
घटना की सूचना लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।