सामाजिक सरोकार : विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बुक बैंक शुरू, उत्तीर्ण कक्षा की जमा कराए और नई कक्षा की ले जाएं पुस्तकें

 20 मार्च से होगा पुस्तकों का वितरण

 विद्यार्थियों के लिए रियायत मूल्य पर मिलेगी कापियां

हरमुद्दा
रतलाम, 16 मार्च। सामाजिक सरोकार का निर्वहन करते हुए पालक संघ एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के बैनर तले 20 मार्च से बुक बैंक प्रारंभ की जाएगी। बुक बैंक में उत्तीर्ण कक्षा की किताबें जमा करवा सकते है, वही नई कक्षा की प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही रियायत मूल्य पर कॉपियों का विक्रय भी किया जाएगा।

अनुराग लोखंडे

पालक संघ संयोजक अनुराग लोखंडे ने बताया कि पालक संघ एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में बुक बैंक का संचालन 20 मार्च से किया जाएगा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला कार्यालय दत्ताकृपा स्टेशन रोड पर पुस्तकों का वितरण होगा। इस वर्ष बुक बैंक में सभी विद्यालयों की पुस्तकें छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध रहेगी। साथ ही छात्रों के उपयोग में आने वाली कापियां भी रियायती दरों पर उपलब्ध रहेगी।

प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 20 मार्च से पुस्तकों का वितरण

श्री लोखंडे ने बताया कि प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 20 से 24 मार्च तक पुस्तकें प्रदान की जाएगी। माध्यमिक हाई स्कूल के विद्यार्थी 25 से 30 मार्च तक अपनी पुस्तकें प्राप्त कर सकेंगे। बुक बैंक का समय दोपहर 4 से शाम 6 बजे तक रहेगा। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक एवं पालक संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

कीजिए इनसे संपर्क

  अनुराग लोखंडे : 9425329011

 पुष्पेंद्र खंडेलवाल : 9425103443        

 कमलेश मोदी : 9754842035

 विजय गुरयानी : 7748053905

 अभिषेक लोढ़ा : 8085674220

 अजय सोलीवाल : 9827733311

 परिमल अग्रावत : 9893400447

 सत्येंद्र जोशी : 9424869777

 राजेश तिवारी : 98272 11116

 नरेश सकलेचा : 83052 49535

 हेमंत भट्ट : 98270 47336

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *