सुविधा छीनी रेलवे ने : रेल में यात्रा करने के लिए अब बुजुर्गों को देना होगा पूरा किराया, अब नहीं मिलेगी किसी प्रकार की रियायत

 केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने लोकसभा में बताया

 कोरोना के चलते रेल यात्रियों की संख्या में हुई गिरावट

हरमुद्दा
गुरुवार, 17 मार्च। भारतीय रेलवे ने देश के बुजुर्गों से एक सुविधा छीन ली है। नए नियमों के तहत अब बुजुर्गों को रेल यात्रा करने के लिए पूरा किराया चुकाना होगा। बुजुर्गों को अब किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जाएगी। रेलवे ने यह सुविधा कोरोना इफेक्ट के चलते छीनी है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने लोकसभा में यह जानकारी दी है। रेल मंत्री लोकसभा में रेलवे की अनुदान मांगों पर हुई 13 घंटे की चर्चा का जवाब दे रहे थे। इसके अनुसार वरिष्‍ठ नागरिकों को यात्री भाड़े में दी जाने वाली छूट पर अब प्रतिबंध रहेगा। यानी अब उन्‍हें किराये में रियायत नहीं मिलेगी और उन्‍हें भी अन्‍य यात्रियों की तरह पूरा किराया चुकाना होगा।

कोरोना के चलते रेल यात्रियों की संख्या में गिरावट

वरिष्ठ नागरिकों को रेल भाड़े में मिलने वाली छूट को दोबारा बहाल नहीं किए जाने को लेकर वैष्णव ने एक लिखित प्रश्न के जवाब में तर्क दिया। उन्‍होंने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुईं चुनौतियों के चलते वित्त वर्ष 2019-2020 (पूर्व-कोविड अवधि) की तुलना में वर्ष 2020-2021 के दौरान यात्रियों की संख्या में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

देने के लिए बढ़ गई लागत

वैष्‍णव ने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को किराये में छूट देने के लिए भारतीय रेलवे की लागत अपेक्षाकृत बढ़ जाती है। इसलिए फिलहाल कुछ समय के लिए वरिष्ठ नागरिकों सहित शेष अन्य सभी श्रेणी के यात्रियों को रेल के भाड़े में छूट देना संभव नहीं हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *