फसलें स्वाहा : पंचेड़, इटावा माताजी, प्रीतम नगर, भारोड़ा गांव के खेत में गेहूं की फसल हुई खाक, छीन गया मुंह आया निवाला
किसानों के खेत में हुई शॉर्ट सर्किट से घटना
9 बीघा खेत में लगी आग
हरमुद्दा
रतलाम, 17 मार्च। वैसे तो होली दहन के बाद गेहूं की बालियां सेखने की परंपरा है और होली को भोग लगाने का रिवाज है मगर होली के दिन ही किसानों के खेतों में फसलें स्वाहा हो गई। बिजली विभाग के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण जिले के कई गांव के किसानों की फसलें आग की भेंट चढ़ गई। किसानों की जागरूकता के चलते तत्काल आग पर काबू पाया और अन्य फसलों को स्वाहा होने से बचाया।
मिली जानकारी के अनुसार पंचेड़, इटावा माताजी, प्रीतम नगर, भारोड़ा के गांव के खेतों में गुरुवार दोपहर गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जागरूक किसानों ने तत्काल आग पर काबू पाया और अन्य फसलों को आग की लपटों से बचाया।
प्रीतम नगर में नंदकिशोर के खेत में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी और तकरीबन 2 बीघा मैं खड़ी गेहूं की फसल स्वाहा हो गई। किसानों की जागरूकता के चलते तत्काल आग पर काबू पाया गया और आग को बढ़ने से बचाया गया। इसी तरह इटावा माताजी और धराड़ के बीच रामदास के खेत में 7 बीघा की फसल आग की भेंट चढ़ गई। पंचेड़ और भारोड़ा गांव के खेतों में भी आगजनी की घटना हुई है।
किसानों का कहना
किसानों का कहना है कि मध्य प्रदेश पश्चिम वितरण विद्युत कंपनी के तार खेतों पर लटक रहे हैं, जो काफी जर्जर अवस्था में है और उन्हीं के टूटने से नंदकिशोर के खेत में आग लगी और मेहनत स्वाहा हो गई। मुंह आया निवाला छीन गया।