सामाजिक सरोकार : योजना बनाना तो आसान है, पर उसका उचित रखरखाव करना बहुत महत्वपूर्ण व चुनौतीपूर्ण

⚫ अंबेडकर जयंती पर राजापुरा माताजी में ग्रामसभा व शपथ विधि का आयोजन

हरमुद्दा के लिए सुरेश टाक
राजापुरा गढ़खनकाई माताजी, 14 अप्रैल। रतलाम जिले के प्राचीन प्रसिद्ध तीर्थ ग्राम राजापुरा गढ़खनकाई माताजी पंचायत भवन पर संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत रिट्रोफिटिंग नलजल योजना के कार्य व संचालन संधारण को लेकर प्रस्ताव पारित कर चर्चा की गई।

रतलाम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार आनंद व्यास ने कहा की किसी योजना को बनाना तो आसान है, पर उसका संचालन संधारण या उचित रखरखाव करना बहुत महत्वपूर्ण व चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके लिए यह देखा जाता है कि हम जिन लोगों के लिए यह कार्य कर रहे हैं क्या भविष्य में यह लोग इसका उचित रखरखाव कर पाएंगे। इसके लिए ग्राम में एक मजबूत समिति का होना आवश्यक है। वह समिति के हर सदस्य को अपने दायित्व के तत्परता से निभाना पड़ता है। किसी भी योजना को चलाने के लिए जन सहयोग एवं राशि की आवश्यकता होती है।

जन सहयोग के बिना कोई भी योजना सफल नहीं

इसलिए जन सहयोग राशि व जलकर की राशि समय पर देकर हम लंबे समय तक सफलता के साथ योजना को चला सकते हैं। योजना के लिए भरपूर पानी की आवश्यकता होती है। इसके लिए हम सभी को जल संरक्षण संवर्धन के कार्य करने होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में जलाभिषेक कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जिसमें हम सभी का सहयोग होना अति आवश्यक है क्योंकि बैंक से पैसा निकालने के लिए बैंक में पैसा जमा होना भी जरूरी है। ठीक उसी प्रकार पानी का कार्य है। जीवन का हर मिशन जल से ही संभव है।

गांव की योजना ग्रामवासियों के सहयोग से संभव

पीएचई के उपयंत्री एसआई अली तकनीकी रूप से ग्राम सभा में योजना की संपूर्ण जानकारी दी। 1800 की जनसंख्या वाले इस ग्राम में 350 नल कनेक्शन कर उच्च स्तरीय टंकी के माध्यम से जोड़े जाएंगे। नवरात्रि में लगने वाले मेले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था की गई थी। ठीक इसी प्रकार हमें हमारे गांव की योजना को सहयोग से सुचारु रूप से चलाना है।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर शपथ विधि का भी आयोजन किया गया। जिसमें जल संरक्षण संवर्धन के साथ ही योजना के सफल संचालन संधारण के लिए शपथ ली गई। इसमें सरपंच प्रतिनिधि वीर डोडियार, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश जोड़िया, श्रीमती लखूभाई, सुरेश, पूनमचंद, गलियां कालू, रामचंद्र, बापू गोपिया, रखना बाजी एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *