श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400 वा प्रकाश पर्व : विभिन्न सामाजिक व धार्मिक आयोजन का सिलसिला शुरू

⚫ 21 अप्रैल तक होंगे विविध आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 16 अप्रैल। श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा नए शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने से पुर्व  तथा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं जिसके तहत व्याख्यान तथा अखंड पाठ साहिब सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

समिति प्रवक्ता सरदार सुरेंद्र सिंह भामरा ने हरमुद्दा को बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 16 अप्रैल से हुई जो 21 अप्रैल तक चलेंगे ।

रविवार को होंगे व्याख्यान

न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा  पर  17 अप्रैल रविवार सुबह 10.30  बजे डॉ. सुखप्रीत सिंह उद्योके द्वारा सिख इतिहास पर व्याख्यान होगा । 17 अप्रैल रविवार शाम 6 बजे खालसा सभागृह बड़बड़ रोड पर व्याख्यानमाला होगी जिसमे डॉ सुखप्रित उद्योके मुख्य वक्ता व मप्र छग केंद्रीय गुरु सिंघ सभा के महासचिव सुरेन्द्र सिंघ अरोड़ा उज्जैन  मुख्य अतिथि होंगे । 19 अप्रैल मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी बड़वड़ रोड पर सुबह 9:30 बजे अखंड पाठ साहब रखा जाएगा 20 अप्रैल बुधवार को श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में सुबह 9:00 बजे शबद कीर्तन ज्ञानी मानसिंह जी दवारा व  10:00 बजे शबद कीर्तन भाई जसप्रीत सिंह मनप्रीत सिंह फतेहगढ़ साहिब करेगे , सुबह 11:30 बजे जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गोहर जत्थेदार तखत श्री पटना साहिब  द्वारा कथा की जावेगी। न्यू रोड श्री गुरु सिंघ सभा पर  शाम 7:30 बजे शब्द कीर्तन तथा 8:30 बजे कथा होगी । 21 अप्रैल को अकेडमी में सुबह 8:45 बजे अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत शब्द कीर्तन तथा कथा आयोजित की जाएगी।

सुप्रसिद्ध लेखक व डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता सुखप्रीत सिंह रंधावा उद्योके अमृतसर का प्रथम आगमन पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा स्वागत किया गया । अध्यक्ष गुरनाम सिंह, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, कोषाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र भामरा ने स्वागत किया।

आयोजन में शामिल होने का आह्वान

श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ,उपाध्यक्ष हरजीत चावला, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा , सहसचिव हरजीत सलूजा,  समिति सदस्यों व श्री गुरु सिंघ सभा ने नागरिको से सभी कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *