सेहत सरोकार : बहुआयामी होंगे स्वास्थ्य मेले, 18 से 23 अप्रैल तक टटोली जाएगी नब्ज़
⚫ जांच होगी निशुल्क, पूरा होगा उपचार
हरमुद्दा
रतलाम 16 अप्रैल। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य मेले बहुआयामी होंगे। खासतौर पर निम्न मध्यम आय वर्ग एवं गरीब वर्ग के व्यक्तियों के लिए उक्त मेले लाभदायक सिद्ध होंगे जिन्हें उपचार की समस्त जरूरते स्वास्थ्य मेला पूरी करेगा।
रतलाम में 18 अप्रैल को शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा सभी जनपद पंचायतों में स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं। शासन द्वारा प्रत्येक स्वास्थ्य मेले के लिए 2 लाख रुपए बजट आवंटित किया गया है।
इस प्रकार रहेगी स्वास्थ्य मेले में व्यवस्था
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में विधिवत पंजीयन कक्ष कार्य करेगा। सभी उपचार गतिविधियों के लिए डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मचारियों की तैनाती सभी जनपद स्तर पर की जा रही है। रतलाम में मेडिकल कॉलेज पर स्वास्थ्य मेले में पंजीयन कक्ष के लिए 14 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसी प्रकार बीपी, शुगर, वजन, जांच कक्ष में 5 कर्मचारी कार्य करेंगे। एनसीडी स्क्रीनिंग कक्ष में डॉक्टर सहित 7 व्यक्ति तैनात किए गए हैं। अंधत्व निवारण कक्ष भी स्थापित किया गया है जहां पर डॉक्टर सहित 9 व्यक्ति तैनात किए गए हैं।
मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण
इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कक्ष में डॉक्टर सहित पांच व्यक्ति नाक-कान-गला कक्ष में डॉक्टर सहित सात व्यक्ति ओरल हेल्थ कक्ष में डॉक्टर सहित पांच व्यक्ति कुष्ठ निवारण पक्ष में चार व्यक्ति टीकाकरण कक्ष में 4 व्यक्ति लेबोरेटरी में 7 टेक्नीशियन आयुष डिपार्टमेंट में डॉक्टर सहित 16 व्यक्तियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा जनरल मेडिसिन विभाग में एक डॉक्टर सहित कुल 6 व्यक्ति तैनात किए गए हैं। सर्जरी कार्य के लिए 2 डॉक्टर तथा 2 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। हड्डी रोग विभाग में एक डॉक्टर सहित तीन व्यक्ति तैनात किए गए हैं।
स्त्री रोग विशेषज्ञ
रतलाम शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहेंगे। किस विभाग में 2 डॉक्टर तथा 7 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहेंगे। एक डॉक्टर की उपलब्धता के साथ 4 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा रोग के जांच उपचार की व्यवस्था की गई है। रतलाम शिविर में आरबीएसके स्क्रीनिंग, परिवार कल्याण, दवाई वितरण कक्ष, डिजिटल हेल्थ कैंप, आयुष्मान, भारत योगा एंड वैलनेस, एक्टिविटी, टेलीमेडिसिन तथा कैंप व्यवस्था के लिए भी डॉक्टर एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है।