… और उनकी हुई साबित अंतिम यात्रा : बस में सफर के दौरान रात में की दम घुटने की शिकायत, सुबह अस्पताल में किया भर्ती, मां बेटे दोनों की हुई मौत
⚫ आ रहे थे एसी बस में यात्रा करते हुए
⚫ ट्रैवल्स संचालक ने नहीं दिया ध्यान
हरमुद्दा
उज्जैन, 19 अप्रैल। पुणे से उज्जैन के लिए निकले दो मां और एक बेटे। बस के ड्राइवर और कंडक्टर से मां बेटे ने दम घुटने की शिकायत की। मगर ध्यान नहीं दिया गया। रात भर परेशान होते रहे। सुबह इंदौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कुछ घंटों के अंतराल में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई जबकि बुजुर्ग मां स्वस्थ हैं। जरा सी लापरवाही के चलते मां बेटे की यह यात्रा अंतिम साबित हुई।
यह हुआ वेद नगर उज्जैन निवासी संदीप पटेल की पत्नी दीपिका पटेल (38) और पुत्र आदित्य राज पटेल (11) के साथ। संदीप पटेल की मां पुष्पा (56) भी पुणे से उज्जैन अशोक ट्रैवल्स की बस एमपी 07 पी 5097 आ रही थी। शिक्षिका दीपिका ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर से शिकायत की गई कि ऑक्सीजन लेवल कम और अग्निशमन यंत्र के कारण कुछ दिक्कत हो रही है। बस वालों ने कहा कि सब ठीक हो जाएगा। लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही। इंदौर में निजी चिकित्सालय में दोनों को भर्ती किया गया, जहां पहले आदित्य की मौत हो गई, उसके कुछ घंटों बाद मां दीपिका ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एमवाय अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम करवाया रिपोर्ट आने के पश्चात ही पता चलेगा कि आखिर मौत का कारण क्या है।
ट्रैवल्स संचालक का कहना
ट्रैवल्स संचालक ने कहा कि मां बेटे दोनों की तबीयत बस में बैठने के पहले से ही बिगड़ी हुई थी। दोनों को उल्टियां भी हुई। लूज मोशन भी हुए। इसके बाद उन्हें केबिन में शिफ्ट किया गया, क्योंकि यात्री परेशान हो रहे थे। बस में 30 अन्य सवारियां थी, उनकी सेहत ठीक थी।