कबाड़ी की ईमानदारी : भंगार के साथ बेच दिए सोने के आभूषण तथा नकदी भी, गरीब कबाड़ी आया आभूषण लौटाने
⚫ सोने चांदी के आभूषण जिनमे पायजेब, पैंडल, दाने और अन्य सामान इनकी कीमत लगभग ₹400000
⚫ लगभग 80000 के 500 के नोट उन्हें मिले
हरमुद्दा
पिपलोदा, 19 अप्रैल। समीपस्थ ग्राम बड़ौदा के एक व्यक्ति ने भंगार के साथ सोने के आभूषण तथा नकदी भी बेंच दी। भंगार खरीदने वाले ईमानदारी तथा नेकदिली से नगद राशि तथा सोने चांदी के सभी आभूषण संबंधित व्यक्ति को वापस लौट दिए। भंगार खरीदने का काम करने वाले गरीब व्यक्ति की इस इमानदारी की चर्चा क्षेत्र में की जा रही है।
जावरा के निवासी काले खां भंगार खरीदने का काम करते हैं। सोमवार को ग्राम बड़ौदा में संदीप पिता शांतिलाल राठौर के यहां से उन्होंने भंगार खरीदा था। घर ले जाकर जब उसे देखा तो भंगार के कई डिब्बों में सोने चांदी के आभूषण जिनमे पायजेब, पैंडल, दाने और अन्य सामान इनकी कीमत लगभग ₹400000 है तथा लगभग 80000 के 500 के नोट उन्हें मिले। उन्होंने ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत करते हुए यह राशि तथा सामान संबंधित व्यक्ति को लौटा दिया है।
अनजाने में तोल दिए भंगार के साथ कीमती आभूषण
बताया जा रहा है की यह आभूषण तथा नकदी घर में भंगार के साथ छिपाकर रखी गई थी तथा अनजाने में इसे भंगार के साथ तौल दिया था। भंगार बेचने वाले संदीप के परिवार ने काले खां का आभार व्यक्त किया है।