प्रशासन की कार्रवाई : निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितता पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपयंत्री निलंबित

⚫ कारण बताओ सूचना पत्र का भी नहीं दिया जवाब

हरमुद्दा
शाजापुर, 23 अप्रैल। जनपद पंचायत शाजापुर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपयंत्री विजय चौधरी को प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से योजनातर्गत संरचनाओं के चिन्हांकन में कोई कार्यवाही नहीं करने, अन्य निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमितता पाए जाने, कारण बताओ सूचना-पत्र का जवाब समय पर नहीं दिया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिशा सिंह ने उपयंत्री द्वारा अपने पदैन कर्तव्यों में लापरवाही बरतने एवं निरन्तर शासकीय निर्देशों की अवहेलना किए जाने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उपयंत्री विजय चौधरी के निलंबन उपरांत इनके प्रभार की ग्राम पंचायते तत्काल प्रभाव से जनपद पंचायत शाजापुर उपयंत्री श्री राहुलसिंह को अपने कार्य के साथ-साथ व्यवस्था स्वरूप सौंपा गया है। निलंबन अवधि में विजय चौधरी मुख्यालय जनपद पंचायत  मो.बडोदिया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *