अवसर : खो- खो, कबड्डी, योगा, डोजबॉल, मार्शल आर्ट में पारंगत करेंगे जानकार
⚫ ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
हरमुद्दा
रतलाम, 1 मई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग और रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के तत्वाधान में 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन जैन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है।
खेल युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष राजेश बैरागी, रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के सचिव हार्दिक कुरवार, प्रदीप पवार ने ग्राउंड की पूजा अर्चना कर ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पीयूष परासिया, ललित मालवीय, अंकित थम्मार ने स्वागत किया।
इन खेलों का दिया जाएगा प्रशिक्षण
श्री मोयल ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर में खो- खो, कबड्डी, योगा, डोजबॉल, मार्शल आर्ट, का प्रशिक्षण दिया जा रहा है खिलाड़ियों को प्रदीप पवार, हार्दिक कुरवारा, पीयूष परासिया, प्रवेश परमार, द्वारा प्रतिदिन सुबह एवं शाम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण निशुल्क है सभी खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
श्रेष्ठ परिणाम पर खिलाड़ी का किया स्वागत
शिविर में 12वीं क्लास 82% प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आदित्य परिहार का संस्था द्वारा स्वागत किया गया। संचालन श्री मोयल ने किया। आभार सचिव श्री कुरवारा ने किया।