वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे ... और भपक उठा पेट्रोल पंप : टैंकर से टैंक में पेट्रोल खाली करने के दौरान हुआ हादसा, कर्मचारियों ने तत्काल पाया आग पर काबू, बड़ा हादसा टाला -

… और भपक उठा पेट्रोल पंप : टैंकर से टैंक में पेट्रोल खाली करने के दौरान हुआ हादसा, कर्मचारियों ने तत्काल पाया आग पर काबू, बड़ा हादसा टाला

⚫ फायर ब्रिगेड आने से पहले बुझाई आग

⚫ आग लगने के कारणों का पुलिस कर रही जांच

हरमुद्दा
इंदौर, 2 मई। जीपीओ रोड पर हिंदुस्तान पैट्रोलियम द्वारा संचालित पेट्रोल पंप पर टैंकर से पेट्रोल खाली किया जा रहा था, तभी अचानक टैंकर में आग लग गई जिसके चलते पेट्रोल पंप भपक उठा। गनीमत यह रही कि इस दौरान पेट्रोल लेने वाले कोई नहीं थे, पेट्रोल टैंकर खाली होने के दौरान उन्हें बंद कर दिया गया था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कर्मचारियों की तत्परता और जागरूकता के चलते तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है।

आग बुझाता हुआ कर्मचारी

जीपीओ रोड के लक्ष्मी पेट्रोल पंप के पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने बताया कि मांगलिया से आधा टैंकर पेट्रोल भरकर आया था जिसे दोपहर में खाली किया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना की। अग्निशमन यंत्र आते तब तक कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर तत्परता के साथ बालू रेत सहित आग बुझाने के अन्य साधनों से आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि या झुलसा नहीं। यदि तत्काल आग पर काबू नहीं पाया जाता तो भयानक हादसा हो सकता था। विस्फोट भी हो सकता है। सूचना पर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है। वही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *