सेहत सरोकार : नित्यानंद आश्रम भक्तों द्वारा 65 यूनिट रक्तदान, 64 पुरुष, एक महिला हुई शामिल
⚫ थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को कुछ दिन के अंतराल में होती है ज़रूरत ब्लड की
⚫ विश्व थैलेसीमिया दिवस पर हुआ रक्तदान शिविर का महायज्ञ
हरमुद्दा
रतलाम, 7 मई। नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट धोसवास जिला रतलाम द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नित्यानंद आश्रम पुण्य भूमि पर आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत सभी भगवान की पूजन अर्चना कर की गई। विश्व थैलेसीमिया दिवस पर 65 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक सहयोग दिया। करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह मानव सेवा समिति द्वारा भेंट किए गए।
स्वागत भाषण देते हुए ट्रस्टी रामस्वरूप पारीख ने बताया कि आश्रम के माध्यम से धर्म, सेवा और संस्कार के कार्यक्रम लगातार किए जाते हैं। इसी क्रम में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन विश्व थैलेसीमिया दिवस 8 मई के अवसर पर आयोजित किया गया है, जिसमें आश्रम से जुड़े सभी भक्तगण बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उन बच्चों का बिना रक्त के उनका जीवन संभव नहीं
मानव सेवा समिति पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने युवाओं को थैलेसीमिया ग्रसित बच्चे की बीमारी के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि जिले में 100 से अधिक बच्चे ऐसे हैं जिनके शरीर में रक्त नहीं बनता और उन्हें महीने में और किसी किसी को तो 10 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है। बिना रक्त के उनका जीवन संभव नहीं है। आप सभी से आह्वान है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान सतत करते रहें।
मानव सेवा समिति का क्रम सहयोग से ही संभव
मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार मुरलीवाला ने बताया कि मानव सेवा समिति द्वारा थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को निशुल्क, बिना बदले के और आवश्यकता अनुसार उस ग्रुप का रक्त तत्काल उपलब्ध कराया जाता है। यह क्रम वर्षों से मानव सेवा समिति कर रही है। यह सब आपके सहयोग के कारण संभव हो पा रहा है।
दिया रक्तदान का योगदान
इस अवसर पर आचार्य सोनू महाराज धार, ट्रस्टी बंधु रमेश पाटीदार, प्रवीण मुकाती, राजेश कोठारी, दीपक पाटीदार, धर्मचंद रामेसिया, विजय पाटीदार, गोपाल पाटीदार, राजेश रामेसिया, विशाल पाटीदार, गणेश पाटीदार, विजय पटेल, सरपंच प्रतिनिधि लक्की निनामा, अजय पाटीदार, सहित 64 पुरुष एवं एक महिला अंजलि पाटीदार कुल 65 यूनिट रक्तदान के महायज्ञ में रक्तदाताओं ने अपना योगदान दिया।
समिति ने दिया रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र
मानव सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार ,पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी, डॉक्टर इंदर मल मेहता, सचिव गोपाल कृष्ण सोडाणी, रविंद्र बक्शी, कांतिलाल वशिष्ठ ने सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए|
कार्यक्रम का संचालन 27 बार रक्तदान करने वाले दिलीप कोठारी ने किया। आभार 25 से ज्यादा बार रक्तदान करने वाले सुरेश मुकाती ने माना।