वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे लापरवाही पर कार्रवाई : संविदा एएनएम को दिया सेवा समाप्ति का दिया नोटिस -

लापरवाही पर कार्रवाई : संविदा एएनएम को दिया सेवा समाप्ति का दिया नोटिस

⚫ गर्भवती महिलाओं की कम प्रविष्टि पर खराब परफॉर्मेंस वाली 4  एएनएम निलंबित

⚫ बीपीएम का कार्य उपलब्धि के आधार पर वेतन अथवा मानदेय होगा कट

हरमुद्दा
रतलाम 07 मई। कार्य में लापरवाही बरतने पर संविदा एएनएम को नौकरी से हटाने का जहां नोटिस दिया गया है वहीं 4 एएनएम का निलंबन किया गया। विभाग में अनमोल पोर्टल पर कम प्रविष्टि के कारण विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक को कार्य उपलब्धि के प्रतिशत के आधार पर वेतन अथवा मानदेय काटने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला स्वास्थ समिति की बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने उक्त कार्रवाई की।

इन पर हुई कार्रवाई

⚫ परिणीता शर्मा एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र गुलबालोद विकासखंड आलोट को निलंबित कर निलंबन काल में मुख्यालय जावरा किया गया है।

⚫ रेखा डाबर संविदा एएनएम उपस्वास्थ्य केंद्र भड़ानखुर्द ब्लॉक बाजना को संविदा एएनएम होने के कारण सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।

⚫ केसर चौधरी एएनएम उपस्वास्थ्य केंद्र हसन पालिया ब्लॉक पिपलोदा को निलंबित करते हुए मुख्यालय सैलाना निर्धारित किया गया है।

⚫ पुष्पा मसीह एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र सकरावदा ब्लाक सैलाना को निलंबित करते हुए मुख्यालय बाजना निर्धारित किया गया है।

⚫ कलावती बरानियां एएनएम उपस्वास्थ्य केंद्र बिनोली ब्लॉक जावरा को निलंबित करते हुए मुख्यालय बिलपांक निर्धारित किया गया है।

इन सबका कटेगा मानदेय या वेतन

अनमोल पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं की कम प्रविष्टि हेतु आलोट विकासखंड के बीपीएम मुकेश राठौर को लगभग 40 प्रतिशत उपलब्धि के कारण 6  दिवस का  मानदेय, बाजना के बीपीएम मोइनुद्दीन अंसारी को लगभग 30 प्रतिशत उपलब्धि के कारण 7 दिन का मानदेय,  ब्लॉक जावरा के प्रभारी बीपीएम बसंतीलाल खराड़ी को  लगभग 50 प्रतिशत उपलब्धि के कारण 5 दिन का वेतन, पिपलोदा ब्लॉक के बीपीएम अनिल डुडवे को लगभग 60 प्रतिशत उपलब्धि के कारण 4 दिन का मानदेय, सैलाना ब्लॉक के बीपीएम धनसिंह रावत को लगभग 20 प्रतिशत उपलब्धि के कारण 8 दिन का मानदेय, बिलपांक ब्लॉक के बीपीएम राजेश राव को लगभग 70 प्रतिशत उपलब्धि के कारण 3 दिन का मानदेय कटोती करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *