वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे व्यवस्था : फल-सब्जी विक्रय के लिए नगर में 4 ओर स्थान तय, पंजीयन करवाने वाले विक्रेता 6 बजे आधार कार्ड के साथ अपने क्षेत्र के तय स्थल पर रहे मौजूद -

व्यवस्था : फल-सब्जी विक्रय के लिए नगर में 4 ओर स्थान तय, पंजीयन करवाने वाले विक्रेता 6 बजे आधार कार्ड के साथ अपने क्षेत्र के तय स्थल पर रहे मौजूद

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 9 मई । नगर में 10 मई से ठेले पर, सड़क किनारे, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थान, चौराहे आदि पर फल-सब्जी विक्रय करना पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। नगर में फल-सब्जी विक्रय के लिए 4 ओर स्थान तय किए है।

फल-सब्जी का विक्रय

⚫ छत्रीपुल पंजाबी धर्मशाला के पास

⚫ सैलाना ब्रीज के साईड व

⚫ द्वारका रेसिडेंसी के सामने,

⚫ साक्षी पेट्रोल पम्प के सामने

⚫ विनोबा नगर ग्रीड के पास

चार जगह चिन्हित किए गए है, जहां फल-सब्जी विक्रेता फल व सब्जी का विक्रय कर सकेगें। 

मंगलवार को सुबह से होगा पंजीयन

नगर निगम द्वारा नगर के समस्त सब्जी-फल सब्जी विक्रेताओं से अपील की जाती है कि वे उक्त क्षेत्रों में सें अपने क्षेत्र में फल-सब्जी विक्रय के लिए स्थान प्राप्त करने के लिए 10 मई मंगलवार को सुबह 6 बजे आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर अपना स्थान प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *