राजस्व अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन : शहर एसडीएम होंगे अब पांडे, ग्रामीण एसडीएम को सौंपा सैलाना का भी चार्ज

⚫ राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश दिया कलेक्टर ने

हरमुड्डा
रतलाम 9 मई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया है। जारी आदेश के अनुसार अब संयुक्त कलेक्टर एवं सैलाना एसडीएम संजीव केशव पांडे रतलाम शहर एसडीएम होंगे। डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद को अपने कार्य के साथ-साथ सैलाना एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम

कलेक्टर ने रायसेन से स्थानांतरित होकर आए डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार जैन को कलेक्ट्रेट की स्वास्थ्य नगरीय विकास विभाग कॉलोनी सेल आरडीए जिला शहरी एवं विकास अभिकरण नगर तथा ग्राम निवेश शाखाओं का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है उन्हें कलेक्ट्रेट की वित्त जनसुनवाई राहत नजारत वरिष्ठ लिपिक सहायक अधीक्षक स्टेनो टू कलेक्टर स्टेशनरी लाइब्रेरी आवक जावक संस्थागत वित्त जिला कोषालय शिकायत एवं सतर्कता सीएम हेल्पलाइन लोक सेवा गारंटी लोक सेवा केंद्र समाधान एक दिवस समाधान ऑनलाइन सूचना का अधिकार मुख्यमंत्री की घोषणा का क्रियान्वयन प्रभारी मंत्री एवं अन्य मंत्री सांसद विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का निराकरण श्रम विभाग तथा जिला योजना समिति का कार्य सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *