वरना हो जाती मौत से मुलाकात : मौत को सामने आते देख थम गई थी उनकी सांसे, यदि नहीं हटते तत्काल तो हो जाता कुछ भी
⚫ तेज रफ्तार पानी का टैंकर सड़क पर पलटा घसीटते हुए पहुंचा परिवार तक
⚫ भीड़ ने दी टैंकर चालक को समझाईश
हरमुद्दा
सागर, 9 मई। बाइक साइड में खड़ी थी। बच्चे के साथ तो तीनों सड़क पर थे। तभी टैंकर पलटा और घसीटते हुए उनकी तरफ आया। मौत को सामने आते देख घबरा गए और लगाई दौड़। बाइक बीच में आई तो टैंकर थोड़ा रुका और मौत से मुलाकात होते होते तीनों की जान बच गई।
यह हादसा होने से बचा सागर जिले के शाहगढ़ के मार्ग पर। एक महिला, एक पुरुष और छोटा सा बच्चा टैंकर के नीचे आने से बच गए। दरअसल वार्ड में पानी सप्लाई का टैंकर की रफ्तार तेज होने से उसका पानी हिला और टैंकर पलटी खा गया, जबकि ट्रैक्टर सीधा ही खड़ा था। हालांकि घटना रविवार की है लेकिन इसका वीडियो सोमवार दोपहर बाद वायरल हुआ। लोगों की भीड़ जमा हुई और टैंकर चालक को समझाइश दी। यदि उन्होंने तत्काल सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो तीनों टैंकर की चपेट में आ जाते।