नगरीय निकाय निर्वाचन : रतलाम नगर निगम के लिए हुआ वादों का आरक्षण
हरमुद्दा
रतलाम 25 मई। जिले के नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को हुई। इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर एम.एल. मौर्य, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम संजीव पांडे, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अरुण पाठक तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संपन्न की गई कार्रवाई के तहत नगर पालिका निगम रतलाम के क्षेत्र में आरक्षण की स्थिति
नगर निगम रतलाम के वार्ड क्रमांक 1, 2 तथा 21 अनुसूचित जाति महिला हेतु आरक्षित किए गए। वार्ड क्रमांक 31 तथा 32 अनुसूचित जाति के लिए मुक्त रूप से आरक्षित रहेंगे। वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला हेतु आरक्षित किया गया। वार्ड क्रमांक 17 अनुसूचित जनजाति के लिए मुक्त रूप से आरक्षित रहेगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 20, 25, 26, 28, 30, 35, 43, 44 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रहेंगे। वार्ड क्रमांक 11, 15, 16, 18, 29, 34 तथा 47 मुक्त रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे। इसी तरह वार्ड क्रमांक 4, 7, 12, 13, 14, 33, 3, 9, 19, 27, 36, 39, 49 अनारक्षित महिला के लिए तथा वार्ड क्रमांक 5, 6, 8, 22, 24, 38, 42,48, 23, 37, 40, 41, 45 तथा 46 अनारक्षित मुक्त रहेंगे।