त्रिस्तरीय पंचायत राज के तहत हुई आरक्षण कार्रवाई : 3 जनपद पंचायत महिला के लिए आरक्षित, तीन अनारक्षित

⚫ आरक्षण के दौरान मौजूद थे अधिकारी और राजनीतिक दल के पदाधिकारी

हरमुद्दा
रतलाम 25 मई। त्रिस्तरीय पंचायत राज्य के तहत रतलाम जिले के लिए विभिन्न पदों हेतु आरक्षण की करवाई बुधवार को हुई। जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण के तहत जनपद पंचायत रतलाम अनारक्षित, जनपद पंचायत आलोट अनारक्षित महिला, जनपद पंचायत पिपलोदा अनारक्षित, जनपद पंचायत जावरा अनुसूचित जाति महिला, जनपद पंचायत बाजना अनुसूचित जनजाति तथा जनपद पंचायत सैलाना अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुआ।

आरक्षण के दौरान मौजूद राजनीतिक दल के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

जिला पंचायत परिसर में हुए आरक्षण के अवसर पर अवसर पर जिला पंचायत परिसर में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

जिला पंचायत के वार्ड ओं का हुआ आरक्षण

आरक्षण की गई प्रक्रिया में जिला पंचायत रतलाम के 16 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लॉटरी द्वारा कार्रवाई की गई। इसमें जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 रतलाम अनारक्षित महिला के लिए रहा। क्रमांक 2 रतलाम अनारक्षित, क्रमांक 3 रतलाम अनुसूचित जनजाति, क्रमांक 4 रतलाम अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक 5 आलोट अनुसूचित जाति महिला, क्रमांक 6 आलोट अनारक्षित महिला, क्रमांक 7 आलोट अनारक्षित महिला, क्रमांक 8 जावरा अनारक्षित महिला, क्रमांक 9 जावरा अनारक्षित, क्रमांक 10 जावरा अनुसूचित जाति, क्रमांक 11 पिपलोदा अनारक्षित, क्रमांक 12 पिपलोदा अनारक्षित, क्रमांक 13 बाजना अनुसूचित जनजाति, क्रमांक 14 बाजना अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक 15 सैलाना अनुसूचित जनजाति तथा क्रमांक 16 सैलाना अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *