सेहत सरोकार : आमजन की सेहत के लिए नब्ज टटोलेंगे चिकित्सक, नाक, कान, गले का होगा परीक्षण

⚫ सुबह आयोजित किया जाएगा योग शिविर

⚫ शाम को ध्यान शिविर का होगा आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 26 मई। आमजन की सेहत से सरोकार रखते हुए शहर के चिकित्सक 29 मई को लोगों की नब्ज टटोलेंगे। उन्हें उचित परामर्श देंगे वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुबह योग शिविर का आयोजन होगा, वही शाम को ध्यान शिविर लगाया जाएगा।

डॉ. अरुण पुरोहित मित्र मंडल एवं सर्व ब्राह्मण  महासभा के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य  स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 29 मई को सुबह 10 से 12 बजे न्यू रोड स्थित ई.एन.टी. डायग्नोस्टिक सेंटर पर होगा। इसी तरह विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 से 12 जून तक सुबह 6 से 7.30 बजे योग शिविर एवं शाम 7.30 से रात्रि 8.15 बजे तक ध्यान शिविर राजेंद्र नगर स्थित सुभेदार आई.एम.ए. हॉल में आयोजित होगा।

जरूरतमंदों को दी जाएगी दवाई निशुल्क

डॉ. पुरोहित मित्र मंडल एवं सर्व ब्राह्मण महासभा इससे पूर्व 74 निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर चुकी हैं। इस 75 वें स्वास्थ्य शिविर के दौरान जरूरतमंदों को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया जाएगा। श्रवण परीक्षण का कार्य ऑडियोलॉजिस्ट प्रणव पुरोहित द्वारा निशुल्क किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार श्रवण यंत्र का परीक्षण भी किया जाएगा। शिविर में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण पुरोहित, डॉ. प्रज्ञा पुरोहित एवं ऑडियोलॉजिस्ट प्रणव पुरोहित निशुल्क सेवाएं देंगे। शिविर हेतु निर्धारित समय 10 से 12 बजे से पूर्व सुबह 9 बजे से पंजीयन किया जाएगा।

योग एवं ध्यान शिविर के लिए पंजीयन 28 मई से

डॉ. पुरोहित ने बताया कि 5 से 12 जून तक होने वाले योग एवं ध्यान शिविर के लिए पंजीयन 28 मई से न्यू रोड स्थित ई.एन.टी. डायग्नोस्टिक सेंटर पर 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। शिविर में डॉ. गणेश राव ऋषिकेश के मार्गदर्शन में योगा इंस्टीटयूट मुंबई से प्रशिक्षित डॉ. प्रज्ञा पुरोहित अपनी निशुल्क योग प्रशिक्षण देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *