प्रशिक्षण शिविर : प्रशिक्षणार्थियों के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
⚫ बौद्धिक, निबंध, आशु भाषण, चित्रकला लोक गीत प्रतियोगिता आयोजित
⚫ सभी प्रतिभागियों को मद्यपान निषेध की शपथ
हरमुद्दा
रतलाम, 31 मई। स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचानालय भोपाल द्वारा 21वी सदी के कौशलों पर आधारित सतत व्यापक अधिगम एवं मूल्याकंन के लिए शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। शिविर के दूसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किए गए। वहीं सभी प्रतियोगियों को मद्यपान दिवस पर शपथ दिलाई गई।
सभी विजेता -उपविजेता प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा व नोडल अधिकारी सुभाष कुमावत ने पुरस्कार प्रदान किए। इसके पूर्व प्रार्थना सभा के पश्चात विश्व मद्यपान निषेध दिवस पर सभी प्रतिभागियों को मद्यपान निषेध की शपथ दिलाकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। प्रथम दिवस बौद्धिक, निबंध, आशु भाषण, चित्रकला लोक गीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बौद्धिक वर्ग में रानी अहिल्या बाई सदन प्रथम एवं रानी पद्मावती सदन द्वितीय रहा।
⚫ निबंध प्रतियोगिता
निबंध प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन प्रथम व रानी पद्मावती सदन द्वितीय रहा।इसी प्रकार वाद-विवाद में रानी पद्मावती सदन प्रथम व सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वितीय रहा। इसी प्रकार पूरे दिन की समस्त गतिविधियों में रानी पद्मावती सदन विजेता व सरदार वल्लभ भाई पटेल उपविजेता रहे।
⚫ चित्रकला प्रतियोगिता
चित्रकला प्रतियोगिता में रानीपद्मवती सदन एवं स्वामी विवेकानंद सदन द्वितीय रहा।
यह थे निर्णायक
दिन भर की समस्त गतिविधियों में कार्यक्रम संयोजक सुभाष कुमावत के मार्गदर्शन में कमल सिंह राठौर,रितेश पंवार,मीना पांडे,वंदना पंडित,अनिल मिश्रा,कृष्ण लाल शर्मा,सविता राठौर, राधा जोशी व भूषण व्यास निर्णायक रहे।