वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे श्री महेश नवमी उत्सव की धूम 4 जून से : पांच दिवसीय उत्सव में होंगे विविध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक आयोजन -

श्री महेश नवमी उत्सव की धूम 4 जून से : पांच दिवसीय उत्सव में होंगे विविध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक आयोजन

⚫ 8 जून को निकलेगा शहर में भव्य चल समारोह

⚫ सुंदरकांड से होगी उत्सव की शुरुआत

हरमुद्दा
रतलाम, 3 जून। श्री माहेश्वरी समाज का वंशोत्पति दिवस महेश नवमी पर्व 4 जून से 8 जून तक माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में माहेश्वरी भवन, कसारा बाजार पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान विविध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक आयोजन होंगे। महोत्सव की शुरुआत सुंदरकांड से होगी।

समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा

महोत्सव की जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 4 जून को माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ के पारायण के साथ दोपहर 4:00 बजे से होगा।

⚫ 5 जून को माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा समिति पर प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक किया जाएगा।

⚫ 5 जून को ही समाज बंधुओं के लिए महेश मेले का आयोजन दोपहर 4:00 बजे से माहेश्वरी भवन पर किया गया है। महेश मेले में भोले का दरबार, फूलों से रंगोली बनाना, सरप्राइस गेम, चेयर रेस सहित कई प्रतियोगिता आयोजित होगी।

⚫ 6 जून को माहेश्वरी सेवा संग़ठन द्वारा  रात्रि 7:00 बजे से माहेश्वरी प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम (जिसके अंतर्गत गायन, वादन, नाटक, नृत्य, मिमिक्री की प्रस्तुति बंधुओं द्वारा दी जाएगी) रखा गया है।

⚫ 7 जून को रात्रि 8:30 बजे से ऑनलाइन महातम्बोला रखा गया है।

निकलेगा भव्य चल समारोह 8 जून को

8 जून को महेश नवमी पर्व पर भगवान महेश के रामोला मंदिर पर अभिषेक पश्चात  प्रातः  7:15 बजे विशाल शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली जाएगी, जिसमें घुड़सवार, बैंड, मंगल कलश धारण कर केशरिया वस्त्रों में महिलाएं, बग्गी में विराजित भगवान महेश की प्रतिमा व सफेद वस्त्रों में समाज का पुरुष वर्ग शामिल होगा।

मुख्य उत्सव में यह रहेंगे अतिथि

शोभायात्रा का समापन माहेश्वरी भवन पर महेश सभा के रूप में होगा। महेश सभा के मुख्य अतिथि मनासा विधायक माधव मारू, विशेष अतिथि ओम प्रकाश भराणी (प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा) रहेंगे। अध्यक्षता समाजसेवी कांति प्रसाद डोडिया द्वारा की जाएगी।

मेघावी विद्यार्थियों का किया जाएगा सम्मान

सभा में वर्ष 2020 ,2021 एवं 2022 के 10वी व 12वी के उच्चतम अंक प्राप्त एवम अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा ।

समाजजनों से आह्वान

समाज अध्यक्ष श्री डागा सहित माधव काकानी, डॉक्टर बी. एल. तापड़िया, डॉ सतीश लड्ढा, नरेंद्र बाहेती, डॉ. लक्ष्मण परवाल, द्वारकादास भंसाली, राजेश चोखड़ा ने महेश नवमी पर्व पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक हिस्सा लेने एवं कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *