वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे अनुकरणीय उपलब्धि : वैगन डिपो शंभूपुरा को आईजीबीसी की सिल्‍वर रेटिंग  -

अनुकरणीय उपलब्धि : वैगन डिपो शंभूपुरा को आईजीबीसी की सिल्‍वर रेटिंग 

1 min read

⚫ आईजीबीसी  की सिल्‍वर रेटिंग प्राप्त करने वाला भारतीय रेलवे का पहला वैगन डिपो

हरमुद्दा
रतलाम, 7 जून। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर स्थित वैगन डीपो शंभूपुरा को आईजीबीसी के मानदंडों को पूरा करने के लिए सिल्‍वर रेटिंग दी गई है। आईजीबीसी  की सिल्‍वर रेटिंग प्राप्त करने वाला भारतीय रेलवे का पहला वैगन डिपो बना है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि मंगलवार को जयपुर में सीआईआई द्वारा आयोजित 7आर (रि‍थिंक, रियूज, रिड्यूस, रिफ्यूज, रिफर्बिश, रिकवर एवं रिसाइकल) कार्यक्रम में आईजीबीसी द्वारा सिल्वर रेटिंग प्रदान किया गया।  सुधांश पंत, चेयरमैन-राजस्‍थान स्‍टेट पोल्‍युशन कंट्रोल बोर्ड, राजस्‍थान सरकार ने पी.के. मीना वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर-रतलाम एवं पंकज विजय सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर- वैगन डिपो शंभूपुरा को प्रदान किया।

कंसल्टेंट के तौर पर किया सहयोग

वैगन डिपो शंभूपुरा, आईजीबीसी  की सिल्‍वर रेटिंग प्राप्त करने वाला भारतीय रेलवे का पहला वैगन डिपो है, जिसे ग्रीनको फैसिलिटेटर कंपनी “डी कैलोरी एनर्जी कंसल्टेंट” के प्रबंध निदेशक वरुण गौड़ और उनकी टीम द्वारा शंभूपुरा डीपो के लिए सिल्वर रेटिंग हासिल करने में कंसल्टेंट के तौर पर सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *