वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पर्दाफाश : पेट्रोल पंप के मैनेजर को लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे -

पर्दाफाश : पेट्रोल पंप के मैनेजर को लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

1 min read

⚫ सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सूचना पर पकड़ में आए आरोपी

⚫ कब्जे से मोटरसाइकिल और अन्य नगदी जब्त

⚫ कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद

हरमुद्दा
रतलाम, 7 जून। जिले की आलोट तहसील के खारवाकला स्थित पालीवाल पेट्रोल पंप के मैनेजर को लूटने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। चारों आरोपियों की उम्र 18 से 24 वर्ष है। आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री जब्त की है। इस कार्रवाई में सीसीटीवी फुटेज सहित विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली और लूट कांड का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि 13 मई को पालीवाल पेट्रोल पंप का मैनेजर सद्दाम पिता अनवर खान 6 लाख, 49 हजार 800 रुपए की सिल्लक लेकर दोपहर में ताल की तरफ निकला था। तीन चार लोगों ने लोहे की रॉड नुमा वस्तु से उस पर हमला किया और वह गिर गया, उसका रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए थे। इस पर ताल थाना पर अपराध क्रमांक 211 बटा 20-22 धारा 394 भादवि ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

लूट की गंभीरता पर टीम का गठन

लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया। एसपी श्री तिवारी एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार पाटीदार, एसडीओपी प्रियंका डुडवे के निर्देशन में टीम लगातार अज्ञात लुटेरों की तलाश करती रही। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और विश्वसनीय मुखबीरों की सूचना पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें अपनी गिरफ्त में लिया। कड़ी पूछताछ में उन्होंने सब कुछ उगल दिया।

इन आरोपी को गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शाजीद पिता मोहम्मद शफी शेख मुस उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र 01 चेतनपुरा नागदा, फरदीन उर्फ अप्पा पिता अनवर हुसैन शेख मुस उम्र 18 साल निवासी हाट की चौकी मदिना मस्जिद के पास रतलाम, सलमान पिता शाबीर पठान मुस उम्र 24 साल निवासी ग्राम सोहना थाना बलरामपुर, पोस्ट रमवापुर, तह तुलसीनगर, जिला सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम बैगम बाग कालोनी मकबरा उज्जैन और अयान उर्प गोलू उर्फ बारिक पिता इस्लाम खान मुस उम्र 18 साल निवासी दीपमाला ढाबे के पीछे नरवल कांकड MI 10 ब्रीज के पास इंदौर है।

आरोपियों से जब्त सामग्री

पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियो के कब्जे से लूट के नगदी 4,85,000 रुपए, आरोपी फरदीन के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर की काले ग्रे रंग की पल्सर मोटर सायकल, आरोपी मो, शाजीद से घटना मे प्रयुक्त व एक हीरो होण्डा सीडी डान मो.सा. क्र,MP 13 JF 5217, आरोपी सलमान के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक 12 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड मिली है।

इनका रहा सहयोग

लूट की घटना का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक नागेश यादव, थाना प्रभारी थाना ताल, कन्हैया अवास्या चौकी प्रभारी चौकी खारवाकला, आर एन सिंह, शीना खान, सहायक उपनिरीक्षक आर सी भम्भोरिया, बनेसिंह डोडिया, आरक्षक आखमसिंह, राजेश सेंगर, कमलेश पाण्डे, दीपक पाटीदार, रोनक पोरवाल, ओमप्रकाश गुर्जर, अमित कुमार, सायबर प्रभारी उप निरीक्षक श्रवणसिंह भाटी, सायबर आरक्षक मनमोहन शर्मा, सायबर आरक्षक हिम्मतसिह, आरक्षक विपुल भावसार, प्रधान आरक्षक बंटी हाट की चौकी, आरक्षक हिम्मत सिंह रतलाम का सराहनीय सहयोग और योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *