निर्वाचन कार्य में लापरवाही : ग्राम पंचायत रिंगनोद के सचिव को किया निलंबित
⚫ लगभग 97 मतदाताओं के नाम विलोपित
हरमुद्दा
रतलाम 10 जून। ग्राम पंचायत रिंगनोद सचिव एवं प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा मतदाता सूची प्रकाशन कार्य में चेकलिस्ट विलोपन सूची के त्रुटिपूर्ण मिलान करने पर लगभग 97 मतदाताओं के नाम विलोपित हो गए हैं। इसके चलते ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिडे ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत रिंगनोद के सचिव को निलंबित किया गया है।
पंचायत सचिव ने त्रुटि की मंजूर
इस सम्बन्ध में जारी आदेश अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं. जावरा के समक्ष श्री मुनिया द्वारा त्रुटि की जाना स्वीकार भी किया गया है। श्री मुनिया द्वारा निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा पदीय दायित्वों का सम्यक रुप से निर्वहन नहीं करने के कारण म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर कार्यालय जनपद पंचायत जावरा में सम्बद्ध किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान सचिव श्री मुनिया को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।