प्राणायाम से फेफड़ों की बीमारियों का अचूक इलाज, भगवा वस्त्र धारण कर पहाड़ पे जाकर बैठना नहीं है समाधि
⚫ निशुल्क प्रज्ञावान-प्रज्ञा योग प्राणायाम एवं ध्यान शिविर
हरमुद्दा
रतलाम, 10 जून। राजेन्द्र नगर स्थित सूभेदार आईएमए हाल में आयोजित प्रज्ञावान-प्रज्ञा योग प्राणायाम एवं ध्यान शिविर में डेन्टल सर्जन एवं योग प्रशिक्षिका डॉ. प्रज्ञा पुरोहित ने प्राणायाम द्वारा फेफड़ो की बीमारियों का अचूक इलाज बताया। उन्होंने कोविड, दमा, अस्थमा आदि विभिन्न रोगो से मुक्ति के लिए नियमित योग प्राणायाम करने पर जोर दिया। ध्यान शिविर में आत्मा को परमात्मा से एकाकार करने की विधि बताई।
डॉ. अरुण पुरोहित मित्र मंडल एवं सर्व ब्राहम्ण महासभा द्वारा आयोजित इस शिविर में ध्यान के दौरान डॉ. प्रज्ञा ने कहा कि समाधि भगवा वस्त्र धारण कर पहाड़ पे जाकर बैठना नहीं है, बल्कि जो अनंत ज्ञान अपने भीतर जाग्रत हुआ है, उसे सब में बांटना ही सहज समाधि है। उन्होंने इसी ज्ञान को बांटते हुए, ध्यान से मन को खाली करने तथा अपने भीतर जो ब्रह्माण है, उसकी अनुभूति करने हेतु मार्ग प्रशस्त करने का प्रयत्न किया।आगामी दिनों में ध्यान द्वारा शरीर और मन के द्वार खोल आत्मा तक पहुंचने का मार्ग बताया जाएगा।