बच्चों को चिल्ड्रन क्रिया के साथ दिया रोचक व ज्ञानवर्धक ज्ञान

हरमुद्दा
रतलाम, 27 मई। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा संस्था के गुरु श्री श्री रविशंकरजी के जन्मोत्सव पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत संस्था के चार कोर्स भी चलाए गए थे, जिनका रविवार को समापन हुआ। अगला शिविर 28 मई से 2 जून तक आयोजित किया जाएगा। 
गुरु श्रीश्री रविशंकर के जन्मोत्सव पखवाड़े के तहत आयोजित आर्ट ऑफ लीविंग के चार कोर्स का एक साथ रविवार को समापन हुआ। चार कोसों में एक कोर्स (आर्ट एक्सेल) बच्चों के लिए भी आयोजित किया गया था। इसमें 8 से 13 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया। इंदौर से रतलाम पहुंची श्रेष्ठाजी ने बच्चों को जंक फूड व न खाने के बारे जानकारी दी। शिविर में बच्चों को चिल्ड्रन क्रिया करवाई गई, तो सूर्य नमस्कार भी हुआ। इसके साथ ही खेल-खेल में बच्चों ने रोचक व ज्ञानवर्धक कुशलता हांसिल की। वहीं अन्य के लिए हैप्पनेस प्रोग्राम, यस प्लस, सहज समाधि शिवर का आयोजन किया गया था। कई बच्चों व प्रतिभागियों ने शिविर का लाभ लिया।
28 से शिविर
आर्ट ऑफ लिविंग के चंद्रेश भाग्यानी ने बताया कि अगला शिविर 28 मई से 2 जून तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए इछुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *