आचार संहिता हटी: परेशान लोगों ने अपनी अपनी पीड़ा बताई जनसुनवाई में

हरमुद्दा
रतलाम 28 मई। लोकसभा निर्वाचन के पश्चात आदर्श आचार संहिता हटने के बाद पुनः जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को आयोजित की गई। किसी ने धोखाधड़ी की शिकायत की तो किसी निशुल्क शिक्षा की मांग की। प्रसूति के बाद राशि नहीं मिलने बात कही तो किसी ने गाड़ी अनुबंध के रुपए नहीं मिलने की शिकायत की।
जनसुनवाई में 71 आवेदनों पर समस्या शिकायत निवारण के निर्देश संबंधित विभागों के लिए जारी किए गए। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के अलावा सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर निशा डामोर ने भी जनसुनवाई करते हुए आवेदकों की समस्याएं सुनी।
अब तक नहीं भेजी मशीन
जनसुनवाई में थावरिया बाजार रतलाम के मंगलेश कसेरा ने आवेदन दिया कि उसके द्वारा फॉल्कन मशीनरी अमृतसर से परफोरेटिंग मशीन बुक कराई गई जिसकी 10600 रूपए राशि भी विक्रेता को जमा करा दी गई परंतु अब तक मशीन नहीं भेजी गई है। प्रार्थी के साथ कंपनी द्वारा धोखाधड़ी की जा रही है। इस आवेदन को पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। धानासुता तहसील रतलाम की तुलसाबाई ने गरीबी का हवाला देते हुए आर्थिक सहायता की मांग की। संबंधित एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। ईश्वर नगर रतलाम की प्रेमाबाई आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कहते हुए उसके बच्चों की फीस भरने में असमर्थता व्यक्त की और निशुल्क शिक्षा हॉस्टल सुविधा की मांग की गई। आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी की ओर महिला की सहायता के लिए प्रेषित किया गया।
प्रसूति की राशि नहीं मिली अब तक
ग्राम नंदलाई तहसील रतलाम के जितेंद्र ने आवेदन दिया कि उसकी पत्नी की प्रथम बार प्रसूति की राशि 16000 अब तक प्राप्त नहीं हुई है जबकि प्रसूति उप स्वास्थ्य केंद्र पर हुई है। संबंधित आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि मिल चुकी है। प्रकरण में कार्रवाई हेतु मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।
गाड़ी अनुबंध की नहीं मिली राशि
ताल निवासी अजय कुमार मेहता ने आवेदन दिया कि उनका बोलेरो वाहन तहसीलदार ताल के कार्यालय में अनुबंध के तहत अटैच किया गया था जिसका 9 माह का 162000 रुपया किराया अब तक बकाया है। आवेदन पर निराकरण हेतु एसडीएम आलोट को निर्देशित किया गया। तहसील जावरा के ग्राम उखेड़िया की निवासी सोहन भाई ने बताया कि उसके पति की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उसको आर्थिक सहायता दी जाए।आवेदन पर एसडीएम जावरा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *