महापौर पद के लिए दो साल पहले ही तय हो गए थे रतलाम इंदौर के भाजपा प्रत्याशी का नाम ! मीडिया में पत्र से घोषणा हुई आज

⚫ 15 जून 2020 की तारीख के पत्र पर इंदौर व रतलाम के महापौर प्रत्याशी के नाम

⚫ भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी के हैं हस्ताक्षर

हरमुद्दा
रतलाम, 15 जून। आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने रतलाम और इंदौर के महापौर पद के प्रत्याशी के नाम की घोषणा का पत्र बुधवार को जारी कर दिया। इंदौर व रतलाम के भाजपा महापौर प्रत्याशियों के नाम तो 2 साल पहले ही तय कर दिए गए थे।

उनके नाम की घोषणा का पत्र 2 साल पहले ही बन गया था, जो बुधवार 15 जून 2022 को मीडिया में आया है। पत्र को देखा जाए तो रतलाम के यह भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का नाम है, वही इंदौर में भाजपा के महापौर प्रत्याशी पद के लिए पुष्यमित्र भार्गव का नाम है।

भाजपा के महापौर उम्मीदवार प्रहलाद पटेल

मुद्दे की बात यह है कि पत्र पर जो तारीख लिखी हुई है 15 जून 2020 दर्ज है। इस पत्र पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी के हस्ताक्षर भी हैं। सोशल मीडिया पर पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। और वैसे भी लिखा हुआ ही मान्य होता है। भारतीय जनता पार्टी के लेटर हेड पर ही इंदौर और रतलाम के भाजपा महापौर प्रत्याशी की घोषणा हुई है। बड़े स्तर पर भी पत्र को पढ़ने और देखने की जहमत जिम्मेदारों ने नहीं उठाई है।

कई उम्मीदवारों के टूटे सपने, क्या पटेल बनेंगे जनता के अपने

खास बात तो यह है कि टिकट की लालसा में उम्मीद लगाए बैठे लगभग एक दर्जन उम्मीदवारों के सपने टूट गए हैं और पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल को महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने योग्य माना है। अब फैसला रतलाम की जनता करेगी कि वह महापौर बन सकते है या नहीं। क्या पटेल जनता के बन पाएंगे या नहीं। यह तो परिणाम ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *