एमपीपीएससी परीक्षा : सुचारू संचालन के लिए अधिकारी समन्वय के साथ करें कार्य, परीक्षार्थियों के लिए कही खास बात

⚫ रतलाम में बनाए गए 16 परीक्षा केंद्र

⚫ प्रेक्षक सी.बी. सिंह ने बैठक लेकर दिए निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम, 17 जून। आगामी 19 जून को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन होने जा रहा है। रतलाम में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के पर्यवेक्षण तथा तैयारी के लिए राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा सेवानिवृत्त आईएएस सी.बी. सिंह को संभागीय प्रेक्षक बनाया गया है। प्रेक्षक श्री सिंह द्वारा शुक्रवार को रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रेक्षक श्री सिंह निर्देश देते हुए

बैठक में प्रेक्षक श्री सिंह ने निर्देशित किया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्थापित मानदंडों एवं जारी निर्देशों के अनुसार ही प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसमें आयोग द्वारा दिशा-निर्देशित सभी बातों पर अमल करते हुए निर्विघ्न रूप से परीक्षा संपन्न कराना है। इस मौके पर श्री सिंह ने बैठक में मौजूद केंद्र अध्यक्षों से सीधी चर्चा की। केंद्र अध्यक्षों द्वारा बताई गई छोटी-मोटी समस्याओं के तत्काल निराकरण की कार्यवाही श्री सिंह द्वारा की गई जो बातें जो सूचनाएं आयोग तक पहुंचानी है उसके संबंध में संज्ञान लिया गया।

प्रतिबंध का कड़ाई से पालन जरूरी

प्रेक्षक श्री सिंह ने निर्देशित किया कि आयोग ने जिन वस्तुओं को परीक्षा हाल में प्रतिबंधित किया है, उस संबंध में कडाई से निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी की गई मार्गदर्शिका का भली-भांति रूप से अध्ययन कर लिया जाए। श्री सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों फर्नीचर इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, टॉयलेट सुविधा इत्यादि समय सीमा में सुनिश्चित किए जाएं। श्री सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य बेहतर रूप से परीक्षा का आयोजन करना है।

उन सभी को देना होगा घोषणा पत्र

बताया गया है कि कोई भी वीक्षक के अपने किसी निकटतम में सुधार के परीक्षा में उस परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित होने पर वीक्षक का कार्य स्वीकार नहीं करेगा। कार्य करने के पूर्व इस आशय का घोषणा पत्र केंद्राध्यक्ष को प्रस्तुत करेगा कि उसका कोई रिश्तेदार उस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में भाग नहीं ले रहा है। परीक्षा प्रारंभ होने की एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र नियंत्रण कक्ष में पहुंचेंगे। वीक्षक अपने साथ मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं लाएंगे। प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व निर्धारित परीक्षा कक्ष में समस्त परीक्षा सामग्री के साथ पहुंचेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए खास संदेश

परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहन कर आ सकते हैं। चेहरे को ढँक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहनने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहनने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है।

छात्रा की तलाशी पर मर्यादा जरूरी

प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की तलाशी लेते समय छात्रा परीक्षार्थियों की मर्यादा का अनिवार्यतः ध्यान रखा जाएगा। परीक्षा कक्ष में यथासंभव एक महिला वीक्षक नियुक्त की जाएगी। आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र तथा परीक्षार्थी का मूल फोटो परिचय पत्र आयोग द्वारा माननीय सूची अनुसार आवश्यक रूप से देखकर ही प्रवेश देंगे। प्रवेश के पूर्व इस बात की जांच की जाएगी कि मूल फोटो, परिचय पत्र प्रवेश पत्र पर लगे फोटो तथा अंकित नाम से आवेदक के फोटो का मिलान होता है। मूल फोटो परिचय पत्र ना होने अथवा परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का मिलान ना होने पर आवेदक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी का नाम तथा अनुक्रमांक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को पुनः सूचित किया जाएगा कि चालू बंद किसी भी अवस्था में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए जाने पर यूएफएम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *