वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव : आलोट क्षेत्र में दिन से लेकर अर्धरात्रि तक कई गांवों में पहुंचे कलेक्टर,  मतदान मतगणना कार्य का लेते रहे जायजा -

त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव : आलोट क्षेत्र में दिन से लेकर अर्धरात्रि तक कई गांवों में पहुंचे कलेक्टर,  मतदान मतगणना कार्य का लेते रहे जायजा

⚫ आलोट क्षेत्र में हुआ 88. 35 फीसद मतदान

⚫ 59825 पुरुष ने किया मतदान

⚫ 55188 महिलाओं ने किया मताधिकार का उपयोग

⚫ मतगणना पश्चात सामग्री जमा होने का कार्य चलता रहा सुबह 6 बजे तक

हरमुद्दा
रतलाम 26 जून। त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन के तहत शनिवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया। आलोट क्षेत्र की 90 ग्राम पंचायत में पंच सरपंच तथा जनपद के 30 और जिला पंचायत के 3 वार्डों के लिए मतदान किया गया। 59825 पुरुष ने और 55188 महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया। कुल 88. 35 फीसद मतदान हुआ। मतदान तथा मतगणना केंद्रों पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी देर रात तक जायजा लेते रहे। सुबह 6:00 बजे तक मतदान व मतगणना सामग्री जमा होती रही।

शनिवार दोपहर से देर रात तक कलेक्टर श्री सूर्यवंशी आलोट के कई सारे गांवों के मतदान केंद्रों पर पहुंचे।। उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी थे। अपने भ्रमण में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदान केंद्रों पर मतदान के पश्चात मतगणना कार्य भी देखा। कलेक्टर ने जहां कानून व्यवस्था का जायजा लिया वहीं मतदान एवं मतगणना कर्मियों को जरूरी मार्गदर्शन भी दिया।

सामग्री जमा कराने वाले स्थल का भी किया निरीक्षण

कलेक्टर ने आलोट में मतदान सामग्री जमा करने के लिए की गई तैयारी का भी देर रात्रि निरीक्षण भी किया। मतदान कर्मियों द्वारा सुबह लगभग 6 बजे तक सामग्री जमा कराने का कार्य चलता रहा। मतदान कर्मियों को लेकर अंतिम बस रात्रि लगभग 3:30 बजे वापस आई। प्रशासन द्वारा आलोट क्षेत्र में मतदान कर्मियों को लाने ले जाने के लिए 48 बसों की व्यवस्था की गई थी

दोपहर में कलेक्टर पहुंचे इन गांवों में

दोपहर में कलेक्टर ने लसूडिया खेड़ी ,करवा खेड़ी ,खारवा कला, कोटडी, मंडावल तथा पाटन ग्रामों में मतदान कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने कई स्थानों पर खासकर लसूडिया खेड़ी तथा पाटन में मतदान के लिए लगे मतदाताओं की कतार को नियोजित किया निर्धारित सीमा से अवांछित अन्य व्यक्तियों को बाहर भी करवाया वहीं कोटडी में पीठासीन अधिकारी के ढीले ढाले कार्य पर नाराजगी जताते हुए तीव्र गति से कार्य करने के लिए निर्देशित भी किया।

तेज गर्मी और उमस के बावजूद अच्छा मतदान, हुई मतदान कर्मियों की हौसला अफजाई

आलोट क्षेत्र में बनाए गए 239 मतदान केंद्रों पर लगभग 1000 मतदान कर्मियों द्वारा मेहनत और लगन के साथ तेज गर्मी और उमस भरे मौसम में मतदान कार्य संपन्न कराया गया। कलेक्टर ने देर शाम ग्राम दूधिया, भूतिया तथा अन्य गांवों के मतदान केंद्रों पर चल रही मतगणना कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान मार्गदर्शन देते हुए कलेक्टर ने मतदान कर्मियों मतगणना कर्मियों की हौसला अफजाई भी की।

आधी रात को पहुंचे आईटीआई परिसर

इस दौरे  में पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने आलोट क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निर्भीक निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिसकर्मियों को सतत दिशा निर्देशित किया स्वयं कानून व्यवस्था पर निगाह रखते रहे। दौरे के अंत में अर्ध रात्रि को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आलोट के आईटीआई परिसर में पहुंचे जहां मतदान कर्मियों से मतदान सामग्री प्राप्त कर जमा की जाने की व्यवस्था की गई दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा तथा अन्य बिंदुओं पर सामग्री प्राप्ति स्थल का निरीक्षण किया। मतदान सामग्री कॉपी स्थल पर 23 काउंटर लगाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर 3,  3 टेबल्स लगाई गई थी। हर एक काउंटर के लिए एक प्रभारी सहित चार कर्मचारी तैनात थे इन्हें मिलाकर लगभग 200 अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मतदान सामग्री प्राप्ति का कार्य सुबह होने तक किया जाता रहा।

दिए अधीनस्थ दिशा निर्देश

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदान सामग्री प्राप्ति स्थल पर कैनात अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले तहसीलदार किरण वरवड़े नायब तहसीलदार मुकेश सोनी सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को सामग्री प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed