नगरीय निकाय निर्वाचन : घर-घर मिल रहा है आशीर्वाद, महिला ने उतारी आरती तो बालिकाओं ने लगाया विजय तिलक

⚫ कांग्रेस महापौर प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान

⚫ वार्ड 13 में कांग्रेस वार्ड कार्यालय का शुभारंभ हुआ

हरमुद्दा
रतलाम, 26 जून। नगर निगम महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को  जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। महिलाओ ने आरती उतारी तो कन्याओं ने विजय तिलक लगाया। इस दौरान महापौर प्रत्याशी ने वार्ड प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।

नगर निगम महापौर पद के कांग्रेस उम्मीदवार जाट का लगातार जारी जनसंपर्क अभियानमें रविवार को वार्ड क्रमांक 13  एवं 3  के मतदाताओ से रूबरू हुए। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट एवं वार्ड क्रमांक 13 एवं 3 में पार्षद प्रत्याशी आशा राजीव रावत   और अर्चना शर्मा द्वारा किए गए जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी साथ थे। चार बत्ती क्षेत्र में वार्ड 13 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रावत के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ भी महापौर प्रत्याशी जाट ने किया।

यहां हुआ जनसंपर्क

राम मंदिर चौराहा से प्रारंभ हुआ जनसम्पर्क सिखवाल नगर क्षेत्र जवाहर नगर ए कॉलोनी, जवाहर नगर, हरिजन बस्ती, जवाहर नगर बी कॉलोनी होते हुए अंबेडकर नगर, झुग्गी बस्ती में हुआ। जनसंपर्क में महापौर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशी का गली गली मोहल्ले मोहल्ले भव्य स्वागत किया गया। कई क्षेत्रों में मतदाताओं द्वारा मंच बनाकर दोनों प्रत्याशियों का स्वागत किया गया।  कई स्थानों पर महिलाओ ओर कन्याओं ने  पुष्पहार पहनाकर ओर विजय श्री का तिलक कर आशीर्वाद दिया।

यह थे मौजूद

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस दादा, जेम्स चाको, विनोद मिश्रा मामा, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरालाल, प्रेम साहब, बसंती लाल निकुम, नारायण मरमट, बहादुर सिंह भाटी, जगदीश व्यास, महेंद्र पोरवाल, मनोज परमार गोपी महाराज, उपेंद्र पटेरिया, हिमांशु बिष्ट सहित सैकड़ों मतदाता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *