नगरी निकाय निर्वाचन : भाजपा महापौर प्रत्याशी ने गुरु के चरणों में साष्टांग दंडवत कर लिया आशीष, टीचर बोली बेटा शहर की तस्वीर बदलना
⚫ वार्ड 4 और 5 में पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसम्पर्क महाभियान
हरमुद्दा
रतलाम 27 जून। भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान रविवार शाम वार्ड क्रमांक 4 स्थित नूरी हॉल से शुरू हुआ। महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने वार्ड क्रमांक 4 में क्षेत्र की पार्षद प्रत्याशी शशि दुग्गल और वार्ड क्रमांक 5 में पार्षद प्रत्याशी भगतसिंह भदौरिया के साथ जनसम्पर्क किया। भाजपा महापौर प्रत्याशी ने गुरु के चरणों में साष्टांग दंडवत कर आशीष लिया। टीचर बोली बेटा शहर की तस्वीर बदलना।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रत्याशी श्री पटेल जब इंदिरा श्रीवास्तव के घर पर पहुंचे, तो स्वागत के लिए उन्हे द्वार पर देख चरणों में साष्टांग दंडवत हो गए। आशीर्वाद लिया। दरअसल जिनके चरणों में श्री पटेल नतमस्तक हुए, वह उनकी गुरु थी। ऐसे में गुरु को देख वह उनका आशीर्वाद लेने जमीन पर लेट गए।
बेटा शहर की तस्वीर बदलनी है, मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ
शिष्य की ऐसी गुरु भक्ति देख उनकी शिक्षिका रही इंदिरा श्रीवास्तव ने श्री पटेल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटा शहर की तस्वीर बदलनी है, मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।
खिलाड़ी बच्चों के बीच पहुंचे महापौर प्रत्याशी
गुरु का आशीर्वाद पाने के बाद जनसंपर्क के लिए जब श्री पटेल का काफिला आगे बढ़ा दो खेल मैदान में वॉलीबॉल खेल रहे बच्चों ने उन्हे अपने बीच बुला लिया। बच्चों के बीच पहुंचे पटेल से रहा नहीं गया और वह भी उनके साथ खिलाड़ी बनकर वॉलीबॉल खेलने लग गए। इसके बाद उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्हे अपार जनसमर्थन मिला।
इन क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क
नूरी हाल से शुरू हुआ जनसंपर्क महेश नगर, राजपूत जिम, सांई मंदिर, वरदान नगर, इंदिरा नगर, जवाहर नगर, श्मशान रोड, इंद्रानगर मेन रोड, गणेश डेरी, गांधी नगर में पहुंचा। वार्ड क्रमांक 5 में विनोबा नगर पानी टंकी, ओल्ड ग्लोबस, न्यू ग्लोबस, अम्बिका नगर, गोपाल नगर, लीला धर महादेव मंदिर, महेश नगर मेन रोड, रेल नगर, रेल नगर गली न 3, अम्बिका नगर पानी की टंकी पहुंचकर जनंसपर्क का समापन हुआ।
ये रहे उपस्थित
जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, मंडल प्रभारी विनोद यादव, धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, लोकेश जायसवाल, दिनेश राठौर, राकेश मिश्रा, अभय जैन, यतेंद्र भारद्वाज, जगदीश श्रीवास्तव, सोनू यादव, सुशील सिलावट, शेरू पठान, शुभेद्र गुर्जर, विवेक शर्मा, मिलन राखेचा, महेश अग्रवाल, सारिका दीक्षित, रविंद्र सिंह राजपूत, सुनील पाल, धरमवीर सिंह, अंकित कुशवाह सहित जिला एवं मंडल पदाधिकारी और कार्यककर्ता उपस्थित रहे।