वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन : रतलाम, जावरा एवं पिपलौदा में सुबह 9 बजे तक 20 फीसद मतदान -

त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन : रतलाम, जावरा एवं पिपलौदा में सुबह 9 बजे तक 20 फीसद मतदान

⚫ ग्रामीणों में मतदान के प्रति खासा उत्साह

⚫ मतदान केंद्रों पर ही होगा मतगणना का कार्य

हरमुद्दा
रतलाम, 8 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे चरण में 8 जुलाई शुक्रवार को मतदान चल रहा है। तीसरे चरण के मतदान में रतलाम जिले के रतलाम, जावरा एवं पिपलौदा  विकासखंड में प्रातः 7:00 बजे से शुरू हुए मतदान के पहले 2 घंटे में प्रातः 9:00 बजे तक तीनों स्थानों पर 20 फीसद मतदान हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों का सतत निरीक्षण कर रहे हैं। ग्रामीणों में मतदान के प्रति अच्छा खासा उत्साह नजर आ रहा है।

जनसंपर्क विभाग के पीआरओ शकील खान ने बताया कि रतलाम जनपद क्षेत्र में 25 वार्ड के लिए निर्वाचन हो रहा है। यहां 97 ग्राम पंचायतों में 1709 वार्ड हैं। स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 343 है। रतलाम जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 192348 हैं जिनमें पुरुष 97124 , महिला 95220 एवं अन्य 4 मतदाता शामिल हैं। रतलाम जनपद क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक 20.54 फीसद मतदान हुआ है। यहां पर 20535 पुरुष और 18975 महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग किया है।

9

जावरा जनपद क्षेत्र में 22 वार्ड के लिए निर्वाचन हो रहा है। यहां 68 ग्राम पंचायतों में 1199 वार्ड हैं। स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 215 है। जावरा जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 116114 हैं जिनमें पुरुष 59310, महिला 56800 एवं अन्य 4 मतदाता शामिल हैं। इसी तरह जावरा जनपद पंचायत क्षेत्र में 20.25 फीसद मतदान हुआ है यहां पर 12819 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया जबकि 10721 महिलाओं ने अपने मत का उपयोग किया है।

पिपलौदा जनपद क्षेत्र

पिपलौदा जनपद क्षेत्र में 19 वार्ड के लिए निर्वाचन हो रहा है। यहां 52 ग्राम पंचायतों में 892 वार्ड हैं। स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या 168 है। पिपलौदा जनपद क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 97068 हैं जिनमें पुरुष 49084 , महिला 47983 एवं अन्य 1 मतदाता शामिल हैं। पिपलौदा में प्रातः 9:00 बजे तक 20.66 फीसद मतदान हुआ है। 10560 पुरुष और 9491 महिलाओं ने मतदान किया। उल्लेखनीय है कि मतदान का समय 3 बजे तक का रहेगा। तत्पश्चात मतदान केंद्र पर ही मतगणना होगी तत्पश्चात मतदान दल सामग्री जमा करवाने के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *