निकाय निर्वाचन : धीरे-धीरे बढ़ रहा है लोगों में मतदान के प्रति उत्साह, जिले के 6 निकायों में औसत मतदान 45.90, मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर भरा पानी, मतदाता परेशान
⚫ सर्वाधिक 74.66 फीसद मतदान धामनोद में
⚫ सबसे कम 42.91% मतदान रतलाम शहर में
हरमुद्दा
रतलाम, 13 जुलाई। निर्वाचन में नगरी निकाय निर्वाचन में प्रारंभिक दौर में मतदान काफी धीमी गति से शुरू हुआ लेकिन बाद में रफ्तार पकड़ ली है मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। तेज बारिश के चलते तेज बारिश के चलते शहर के कई मतदान केंद्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित होने के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के सभी 6 निकायों में औसत मतदान 45 फीसद हुआ।
सर्वाधिक 74.66 फीसद मतदान धामनोद में वही सबसे कम 42.91% मतदान रतलाम शहर में हुआ है।
बुधवार दोपहर 1:00 बजे तक रतलाम नगर निगम 42.91, जावरा 46.80. नामली 58.65, पिपलोदा 69.34, बड़ावदा 69.38, धामनोद 74.66 फीसद मतदान हुआ। जिले में औसत मतदान 45.60 फीसद हो गया है।
फोटो : राकेश पोरवाल