त्रिस्तरीय पंचायती राज्य निर्वाचन : जिला पंचायत के 16 निर्वाचित सदस्यों की हुई घोषणा, निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिए प्रमाण पत्र
⚫ प्रेक्षक डॉ भार्गव की मौजूदगी में हुआ सारणीकरण
हरमुद्दा
रतलाम, 15 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा शुक्रवार को की गई। जिला मुख्यालय पर सारणीकरण का कार्य प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ हुआ।
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव की मौजूदगी में सारणीकरण की प्रक्रिया हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सारणीकरण के उपरांत निर्वाचन की घोषणा की। तत्पश्चात निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
यह हुए निर्वाचित घोषित
⚫ वार्ड क्रमांक 1 से आरती पवन जाट चुनाव जीती हैं। 27 वर्षीय आरती सातवीं कक्षा उत्तीर्ण है।
⚫ वार्ड क्रमांक 2 से सत्यनारायण पाटीदार चुनाव जीते हैं। 64 वर्षीय सत्यनारायण पाटीदार एमए शिक्षित है।
⚫ वार्ड क्रमांक 3 से नाथूलाल जीते है। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है।
⚫ वार्ड क्रमांक 4 से लीलाबाई चुनाव जीती है। अक्षर ज्ञान है।
⚫ वार्ड क्रमांक 5 से रुक्मणि मालवीय चुनाव जीती है।
⚫ वार्ड क्रमांक 6 से रानी पितलिया चुनाव जीती है। 12वीं कक्षा तक शिक्षित है
⚫ वार्ड क्रमांक 7 से उमा पालीवाल जीती है। आठवीं कक्षा तक शिक्षित है।
⚫ वार्ड क्रमांक 8 से निर्मला जीती है। पांचवी कक्षा तक शिक्षित है।
⚫ वार्ड क्रमांक 9 से महेंद्र सिंह जीते है। बीए कर रहे है।
⚫ वार्ड क्रमांक 10 से लाला बाई जीती है। साक्षर है।
⚫ वार्ड क्रमांक 11 से राजेश भरावा जीते है। दसवीं तक शिक्षित है।
⚫ वार्ड क्रमांक 12 से डीपी धाकड़ जीते है। बीए तक शिक्षित हैं।
⚫ क्रमांक 13 से शरद डोडियार जीते हैं। स्नातक हैं।
⚫ वार्ड क्रमांक 14 से नंदी मईड़ा जीती है। आठवीं तक शिक्षित है।
⚫ वार्ड क्रमांक 15 से केशुराम जीते है। बारहवीं तक शिक्षित है।
⚫ वार्ड क्रमांक 16 से चंपा मईड़ा जीती है। साक्षर है।
यह थे मौजूद
इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य, जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार संबंधित अधिकारी मौजूद थे।