नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने दी प्रभावी प्रस्तुतियां, अभिभूत किया उपस्थितों को

⚫ स्कूल संचालक और शिक्षिकाओं का विद्यार्थियों ने किया स्वागत

⚫ जीवन में नई ऊंचाई देते हैं गुरु : शर्मा
 
हरमुद्दा
रतलाम, 15 जुलाई। गुरु का महत्व जीवन में अनमोल है। गुरु हमारे जीवन के अंधकार को दूर कर हमें ज्ञान का प्रकाश देता है और जीवन को नई दिशा और ऊंचाइयां प्रदान करता है। गुरु के बिना जीवन अधूरा है। गुरु न केवल शिक्षा देता है अपितु संस्कार और संस्कृति का पोषक भी होता है। गुरु के माध्यम से ही जीवन का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए हर स्थिति परिस्थिति में गुरु का मान सम्मान बनाए रखना विद्यार्थियों का परम कर्तव्य है।

यह विचार बेलामेन्टे प्री-स्कूल के डायरेक्टर विजय शर्मा ने व्यक्त किए। सैलाना बस स्टैण्ड क्षैत्र स्थित बेलामेन्टे प्री-स्कूल में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों ने प्रभावी प्रस्तुतियां देकर उपस्थित हों को अभिभूत कर दिया।

स्कूल डायरेक्टर का स्वागत करते हुए विद्यार्थी

रोचक तरीके से समझाया गुरु पूर्णिमा के महत्व को

प्रारंभ में स्कूल के डायरेक्टर शर्मा ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इसके बाद गुरु के जीवन में महत्व को बताते हुए शिक्षिका श्रध्दा शर्मा ने बच्चों को गुरु पूर्णिमा के बारे में रोचक तरीके से समझाया। प्री-नर्सऱी की नन्ही बालिकाओं ने डायरेक्टर श्री शर्मा को पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

विद्यार्थियों ने किया श्लोक पाठ

प्रस्तुति देते हुए नन्हें विद्यार्थी
शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए विद्यार्थी

एलकेजी के नन्हे विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ गुरु के महत्व को प्रतिपादित करते हुए श्लोक का पाठ किया। कुछ विद्यार्थियों ने गुरु पर आधारित दोहो की सुंदर प्रस्तुति दी। गुरु भक्ति की शक्ति को बताते हुए विद्यालय के बच्चों ने गुरुभक्त एकलव्य की कहानी का मंचन किया। इसके बाद एलकेजी के बालक-बालिकाओं ने गुरु की भक्ति विषय पर कविता पाठ किया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षिकाओं का सम्मान पुष्प-गुच्छ भेंट कर किया गया।संचालन शिक्षिका पूर्वा शर्मा ने किया। आभार शिवानी व्यास ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *